ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में होने रहा है। अभी टूर्नामेंट को शुरू होने में महज 20 दिनों का वक्त बाकी है। क्रिकेट के इस महाकुंभ में देश की नामी-गिरामी हस्तियों को बुलाने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक खास पहल शुरू की है। दरअसल BCCI वर्ल्ड कप देखने के लिए प्रसिद्ध लोगों को विशेष आमंत्रण दे रही है। जिसे गोल्डन टिकट नाम दिया गया है। BCCI ने अपनी इस पहल के तहत सबसे पहले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, उसके बाद क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को गोल्डन टिकट दिया है। विशेष आमंत्रण(गोल्डन टिकट) को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने BCCI से एक खास डिमांड की है।
सुनील गावस्कर यह चाहते हैं कि, 2011 वनडे वर्ल्ड कप के विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और चंद्रयान-3 जैसे बेहद कठिन मिशन को उसके अंजाम तक पहुंचने वाले इसरो के चीफ एस.सोमनाथ को BCCI वर्ल्ड कप देखने के लिए गोल्डन टिकट उपलब्ध कराए।
ABP न्यूज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुनील गावस्कर ने BCCI द्वारा दिए जा रहे गोल्डन टिकट को लेकर कहा कि, मुझे नहीं पता है कि इस फेहरिस्त में कितने लोग हैं, परंतु मैं उम्मीद करता हूं कि इसरो के चीफ एस सोमनाथ, कपिल देव, महेंद्र सिंह धोनी समेत अन्य सम्मानित हस्तियों को गोल्डन टिकट जरूर मिलेगा।
बताते चलें कि, वर्ल्ड कप 2023 का शुभारंभ 5 अक्टूबर से हो रहा है। जिसका उद्घाटन मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत इस टूर्नामेंट में अपने सफ़र की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगा। इसके अलावा बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा और इसी मैदान पर 19 नवंबर को फाइनल मैच भी आयोजित होगा। 46 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने वाली कुल 10 टीमों के बीच 48 मुकाबले खेले जाएंगे।



