WPL के पहले सीजन की अपार सफलता के बाद उत्साहित भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दूसरे सीजन के लिए कसर कस ली है। WPL ने दूसरे संस्करण के लिए नीलामी में हिस्सा लेने वाली महिला खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। WPL 2024 के लिए ऑक्शन 9 दिसंबर को मुंबई में होने वाला है। जिसके लिए शनिवार को जारी किए गए लिस्ट के मुताबिक ऑक्शन में कुल 165 महिला क्रिकेटर शामिल होंगी। WPL के द्वारा आगामी संस्करण के ऑक्शन के लिए जारी किए गए लिस्ट में 165 खिलाड़ियों में से 104 भारतीय तथा 61 विदेशी खिलाड़ी हैं, जिनमें से 15 खिलाड़ी एसोसिएट देशों से हैं।
WPL के द्वारा जारी किए गए इस लिस्ट के कुल महिला खिलाड़ियों में से 56 कैप्ड प्लेयर हैं,जबकि अनकैप्ड प्लेयर्स की संख्या 109 है। इस टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने वाली कुल 5 फ्रेंचाइजी टीमों के पास इस सीजन के लिए 30 स्लॉट उपलब्ध है। जिसमें 9 विदेशी खिलाड़ियों के लिए है।
इस ऑक्शन के लिए सर्वोच्च बेस प्राइस 50 लाख रूपए है। इस कैटेगरी में केवल दो खिलाड़ियों डींड्रा डॉटिन और किम गर्थ ने अपना नाम रजिस्टर करवाया है। जबकि चार खिलाड़ी 40 लाख रुपये के आधार मूल्य के साथ ऑक्शन लिस्ट में शामिल हैं। बाकी के खिलाड़ी इससे नीचे हैं।
पिछले वर्ष खेला गया WPL का टूर्नामेंट बेहद शानदार रहा था,करीब एक महीने तक चले इस इवेंट ने क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था। यहां तक कि,महिला क्रिकेटर क्रिकेटर दर्शकों को मैदान तक लाने में कामयाब रही थी,ऐसे में इस सीजन के और भी शानदार होने की संभावना है। WPL 2024 का दूसरा सीजन फरवरी-मार्च के बीच खेला जाएगा,हालांकि इसको लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी समाने नही आई है।