Homeफीचर्डAsia Cup 2023 के कमेंटेटर्स की लिस्ट आई सामने, आकाश चोपड़ा हुए...

संबंधित खबरें

Asia Cup 2023 के कमेंटेटर्स की लिस्ट आई सामने, आकाश चोपड़ा हुए बाहर, कौन से चेहरे शामिल?

एशिया कप 2023 का आगाज होने में अब कुछ ही दिनों का वक्त बचा है। टूर्नामेंट का शुभारंभ आगामी 30 अगस्त से होने जा रहा है। जिसका फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा। उससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल एशिया कप 2023 के लिए कमेंटेटर्स के लाइनअप का खुलासा हो गया है। इस लिस्ट में कुल 12 कमेंटेटर को शामिल किया गया है। इसमें सबसे बड़ी बात जो निकल कर सामने आ रही है वह यह है कि स्टार कमेंटेटर आकाश चोपड़ा को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अच्छी पहुंच होने के बावजूद बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा की गिनती जाने-माने कमेंटेटर्स में होती है। वह हाल-फिलहाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दो मैचों के सीरीज के दौरान अपनी बेहतरीन कमेंट्री के दम पर प्रशंसकों का दिल जीतते हुए नजर आए थे। परंतु ICC इवेंट्स के दौरान आकाश चोपड़ा का बतौर कमेंटेटर उपस्थित न होना उनके प्रशंसकों के लिए एक बड़ा झटका है।

इन्हें मिली जिम्मेदारी

एशिया कप 2023 में भारत की तरफ से चुने गए कमेंटेटरों की बात करें तो उसमें पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर, टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री, संजय मांजरेकर, इरफान पठान और दीप दास गुप्ता का नाम शामिल है। वहीं पाकिस्तान के लिए वसीम अकरम, वकार यूनिस, वाजिद खान और रमीज राजा कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। जबकि बांग्लादेश के लिए अतहर अली खान तथा श्रीलंका की तरफ से रसेल अर्नाल्ड कमेंट्री का जिम्मा संभालेंगे।स्कॉट स्टायरिस न्यूट्रल कमेंटेटर की भूमिका निभाएंगे।

एशिया कप 2023 के कमेंटेटर्स की लिस्ट

रवि शास्त्री, संजय मांजरेकर, रसेल अर्नोल्ड, गौतम गंभीर, इरफान पठान, स्कॉट स्टायरिस, वसीम अकरम, वकार यूनिस, अतहर अली खान, दीप दासगुप्ता, रमिज़ राजा, बाजिद खान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय