जहां एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है, और वह वहां तीन मैचों के T20 सीरीज में हिस्सा ले रही है। जिसका तीसरा टी-20 मैच कुछ ही समय में जोहान्सबर्ग में खेला जाने वाला है, वहीं घरेलू क्रिकेट में विजय हजारे ट्रॉफी का रोमांच जारी है। विजय हजारे ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मैच में हरियाणा ने तमिलनाडु को 63 रनों से हराकर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। हिमांशु राणा के नाबाद शतक और अंशुल कंबोज के शानदार गेंदबाजी के चलते हरियाणा ने विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार फाइनल तक का सफर तय किया है।
भले ही इस मैच को हरियाणा ने जीत दर्ज की हो परंतु इस मुकाबले में सबसे अधिक सुर्खियां तमिलनाडु के बाबा इंद्रजीत ने बटोरी हैं। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 64 रन बनाए, हालाकि वह अपनी इस पारी से टीम की हार को नहीं टाल सके, परंतु जिस जज्बे के साथ उन्होंने बल्लेबाजी की उसे देखकर साल 2002 के अनिल कुंबले याद आ गए। जब अनिल कुंबले ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगा टेस्ट में जबड़ा टूटने के बाद भी खतरनाक गेंदबाजी की थी। उसे मैच में अनिल कुंबले ने बेहद खतरनाक दिख रहे वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज ब्रायन लारा को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।
कुछ ऐसा ही बाबा इंद्रजीत के साथ भी घटित हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मैच के दौरान उनके होंठ के ऊपरी हिस्से में चोट लग गया था। जिसके चलते खून बहाना शुरू हो गया था। वैसे तो वह खेलने के हालात में नहीं थे। परंतु उन्होंने तमिलनाडु के लिए रनचेज के दौरान मुंह पर टेप लगाकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जब वह बल्लेबाजी करने आए तो तमिलनाडु का स्कोर दो विकेट पर 54 रन हो गया था। उन्होंने जज्बे के साथ खेल-खेला और वह 7वें विकेट के रूप में जाकर आउट हुए। बाबा इंद्रजीत के इस साहस को देखकर क्रिकेट फैंस हैरान हो गए और वह उनके जज्बे की सराहना कर रहे हैं।
In the air….and nicely taken! 🙌
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 13, 2023
A big moment in the match as Anshul Kamboj gets the crucial wicket of Baba Indrajith (64 off 71). A fine catch by Ankit Kumar 👌👌
Scorecard ▶️ https://t.co/lg2qHYnkSI@IDFCFIRSTBank | #VijayHazareTrophy pic.twitter.com/0RfIUBjOY3
वहीं मुकाबले की बात करें, तो हरियाणा ने इस सेमीफाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 293 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में खेलने उतरी तमिलनाडु की पूरी टीम में 47.1 ओवर में 230 रनों पर ऑलआउट हो गई। फाइनल मैच शनिवार को खेला जाएगा।