भारतीय टीम ने पिछली बार साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में ICC खिताब पर कब्जा जमाया था। उसके बाद से एक दशक का समय बीत चुका है। परंतु भारत ICC ट्राफी जीतने का सूखा खत्म नहीं कर पाया है। ऐसा नहीं रहा है कि भारतीय टीम ने साल 2013 के बाद से अच्छा क्रिकेट नहीं खेला है। उसके बाद से टीम इंडिया ने कई बार ICC इवेंट्स में फाइनल और सेमीफाइनल तक का सफर तय किया है। परंतु ट्रॉफी उसके हाथ नहीं लगी है।
भारतीय टीम ने साल 2014 में टी20 विश्व कप का फाइनल, 2015 में वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल, 2016 में T20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल, 2017 चैंपियन ट्रॉफी का फाइनल, 2019 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, जबकि 2021,2022 टी-20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला है।परंतु विश्व विजेता बनने से चूक गए। इतना ही नहीं भारतीय खिलाड़ियों ने WTC के पिछले दोनों फाइनल मुकाबलों में अपनी जगह बनाई है। परंतु वह इसे फिनिश नहीं कर पाए हैं। इन सब के बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
वीरेंद्र सहवाग का बयान
दरअसल भारतीय टीम ने साल 2011 में पिछली बार वनडे वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था। उस वक्त टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप को क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को समर्पित किया था। क्योंकि वह अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे थे। सचिन तेंदुलकर का यह छठा प्रयास था। जब उन्होंने ODI वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था। जिसे धोनी एंड कंपनी ने जीतकर महान खिलाड़ी को सन्यास लेने से पहले शानदार पल दिया। उसी पल को याद करते हुए वीरेंद्र सहवाग का कहना है कि, क्योंकि वनडे वर्ल्ड कप एक बार फिर से भारत(मेजबान) में वापसी कर रहा है। इसलिए टीम इंडिया को विराट कोहली के लिए यह वर्ल्ड कप जीतना चाहिए।
वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल के ऐलान के वक्त वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि,”हमने वह विश्व कप(2011) तेंदुलकर के लिए खेला था।अगर हम विश्व कप जीतते, तो यह सचिन पाजी के लिए एक बड़ी विदाई होती।अब विराट कोहली भी वैसे ही हैं।हर कोई उनके लिए विश्व कप जीतना चाहेगा। वह हमेशा 100 प्रतिशत से अधिक देता है।”उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि विराट कोहली भी इस विश्व कप का इंतजार कर रहे हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख लोग आपको देखेंगे। विराट को पता है कि पिच कैसा व्यवहार करेंगी। मुझे यकीन है कि वह बहुत सारे रन बनाएंगे और वह भारत के लिए विश्व कप जीतने की पूरी कोशिश करेंगे।”