Homeफीचर्ड'आउट होकर मुस्कुरा रहे लियाम को नहीं बनाना चाहिए टीम का हिस्सा…,'...

संबंधित खबरें

‘आउट होकर मुस्कुरा रहे लियाम को नहीं बनाना चाहिए टीम का हिस्सा…,’ कमेंट्री को लेकर मचा बवाल, Social Media कर फैंस से भिड़ गए भज्जी

IPL 2023 में अब तक कुल 66 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसके बावजूद गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ही एक ऐसी टीम है। जिसने इस सीजन प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है। बाकी टीमों के लिए अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स भी राजस्थान रॉयल्स के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करते हुए इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई। शुक्रवार शाम धर्मशाला में खेले गए मुकाबले के दौरान पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 187 रन बनाए थे जिसे राजस्थान रॉयल्स ने 2 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

इस मैच की पहली पारी में 50 रनों के टीम स्कोर पर पंजाब किंग्स के ऑल राउंडर लियाम लिविंगस्टोन ने 9 रन बनाकर अपना विकेट फेंक दिया। लिविंगस्टोन आउट होने के बाद मुस्कुराते हुए जिस अंदाज में पवेलियन की तरफ लौटे इसे देखकर पंजाब किंग्स के प्रशंसक नाराज हो गए। इस दौरान कमेंटेटर्स ने भी उनके आउट होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। जिसको लेकर अब सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है।

प्रशंसक के दावे पर नाराज हुए भज्जी

लियाम लिविंगस्टोन के आउट होने के वक्त टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह और यूसुफ पठान कमेंट्री कर रहे थे। इन दोनों खिलाड़ियों ने लिविंगस्टोन के आउट होने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी। जिसके बाद अभिषेक ओझा नामक एक टि्वटर यूजर ने ट्वीट कर लिखा कि,यूसुफ पठान और हरभजन सिंह ने लियाम लिविंगस्टोन पर कहा कि “अगर हम पंजाब किंग्स के कोच, कप्तान या मेंटर होते तो हम उन्हें फिर कभी टीम में नहीं चुनते।यह बयान तब आया जब बोल्ड होने के बाद मुस्कुराते हुए उनके दृश्य स्क्रीन पर दिखाए गए।”

उनके इस ट्वीट पर हरभजन सिंह भड़क उठे और उन्होंने अभिषेक ओझा को दोबारा कमेंट्री सुनने की सलाह दे डाली। हालांकि लिविंगस्टोन के आउट होने के बाद पंजाब किंग्स के लिए सैम कुरेन, जितेश शर्मा और शाहरुख खान ने काफी उपयोगी रन बनाए। जिसके बदौलत उनकी टीम 187 रनों तक पहुंच सकी।

अभिषेक ओझा ने मांगा सबूत

पूर्व दिग्गज हरभजन सिंह का अभिषेक ओझा ने जवाब भी दिया है ओझा ने लिखा कि, “महोदय मैं सार्वजनिक रूप से माफी मांगूंगा यदि आप @StarSportsIndia इस पर स्पष्टीकरण के लिए ट्विटर पर कमेंट्री के असंपादित फुटेज साझा करें।जहां तक मुझे याद है यूसुफ सर ने शब्दों की शुरुआत की और आप इसके लिए हां में सिर हिला रहे थे और लियाम की मुस्कान पर निराशा दिखाई।मैं झूठ नहीं बोल रहा हूँ।”

बताते चलें कि,लियाम लिविंगस्टोन ने पंजाब किंग्स के लिए इस सीजन 9 मुकाबला में 34.87 की औसत से 279 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 163.15 का रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय