HomeIPL2023'लगता है रात की उतरी नहीं है…,' रविशास्त्री की गलती पर भड़क...

संबंधित खबरें

‘लगता है रात की उतरी नहीं है…,’ रविशास्त्री की गलती पर भड़क उठे प्रसंशक सोशल मीडिया पर लगा दी वाट!

इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन का पहला मुकाबला गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला गया। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से पटखनी दी। उद्घाटन मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने ऋतुराज गायकवाड के 92 रनों की विस्फोटक पारी के बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 178 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जिसे गुजरात टाइटंस में 4 गेंद शेष रहते महज 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

इस मुकाबले के टॉस के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिस कारण इस समय सोशल मीडिया पर हार्दिक की टीम गुजरात टाइटंस कम और टीम इंडिया के पूर्व कोच तथा कमेंटेटर रवि शास्त्री अधिक सुर्खियों में है।

टॉस के दौरान रवि शास्त्री से हुई गलती

उद्घाटन मुकाबले में रवि शास्त्री बतौर कमेंटेटर, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या तथा मैच रेफरी के साथ मैदान में उपस्थित थे। क्योंकि यह IPL 2023 का पहला मुकाबला था। इसलिए वह काफी अधिक उत्तेजित थे। अपनी उत्तेजना में रवि शास्त्री डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस की जगह टीम का नाम गुजरात जायंट्स(WPL की टीम) बोल बैठे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब किरकिरी हुई।

इस प्रकरण को लेकर सोशल मीडिया पर कई यूज़र ने यहां तक कह दिया कि रवि शास्त्री ने ड्रिंक कर रखा है।

बताते चलें कि, इस मुकाबले में अफगानिस्तान के खतरनाक स्पिनर राशिद खान ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए गुजरात के लिए दो विकेट चटकाए। इसके अलावा उन्होंने गेम के आखिरी क्षणों में 3 गेंदों पर 10 रन बनाकर मैच का रुख बदल दिया। जिस कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय