वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है। इस टूर्नामेंट का आगाज आगामी 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। जिसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के दो चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान की टीमें 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। भारत-पाक महामुकाबले को अभी तीन महीने से अधिक वक्त बचा है। उससे पहले दोनों टीमों के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर बयानबाजी करने लगे हैं। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर सईद अजमल ने वर्ल्ड कप को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। सईद अजमल का मानना है कि, भारत के खिलाफ पाकिस्तान जीत का प्रबल दावेदार है। इसके पीछे उनका तर्क यह है कि, टीम इंडिया के पास एक मजबूत गेंदबाजी आक्रमण नहीं है, जो पाकिस्तान को टक्कर देने में सक्षम हो।
नादिर अली के एक पॉडकास्ट में सईद अजमल ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि, “भारत का गेंदबाजी आक्रमण हमेशा से काफी कमजोर रहा है। सिराज ने अच्छी गेंदबाजी की है। इसके अलावा मोहम्मद शमी भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। स्पिनर्स में रवींद्र जडेजा महत्वपूर्ण साबित होने वाले हैं। परन्तु इन सबसे पाकिस्तान को कुछ खास खतरा नहीं है। जसप्रीत बुमराह पाकिस्तान के लिए खतरा साबित हो सकते थे। परंतु इस समय वह फिट नहीं है। मुझे लगता है कि पाकिस्तान का गेंदबाज़ी आक्रमण भारत के लिए खतरा बनेगा।”
पाकिस्तान के जीतने के अधिक चांस
सईद अजमल ने आगे कहा कि, “विश्व कप 2023 में भारत के खिलाफ पाकिस्तान के जीतने की 60% संभावना है। भारत की बल्लेबाजी हमेशा से मजबूत रही है। परंतु हमारी गेंदबाजी काफी घातक है। इसलिए यहां मुकाबला बराबरी पर रहने वाला है। यानी पाकिस्तान भारत को यदि कम स्कोर पर रोकने में सफल रहता है तो वह जीत दर्ज कर लेगा।”
इस दौरान सईद अजमल ने एक और बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि,”ईमानदारी से कहूं तो, अगर मैं भारत के लिए खेलता तो मैं अब तक 1,000 विकेट ले चुका होता।2012 से 2014 तक, मैंने 326 विकेट लिए। जेम्स एंडरसन 186 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर थे। अंतर आप साफ-साफ देख सकते हैं।”
बताते चलें कि, पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर सईद अजमल ने साल 2008 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। जबकि 2015 में उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। इस बीच सईद अजमल ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 35 टेस्ट,113 वनडे और 64 टी-20 मैचों में क्रमश: 178 184 और 85 विकेट चटकाए हैं।