Homeफीचर्डक्या तीन साल के सूखे को खत्म कर पाएंगे विराट?बांग्लादेश के खिलाफ...

संबंधित खबरें

क्या तीन साल के सूखे को खत्म कर पाएंगे विराट?बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट कल से, कहां देखे लाइव मैच?

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 14 से 18 दिसंबर के बीच चटगांव में खेला जाना है। जहां विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही है वहीं बतौर बल्लेबाज विराट कोहली के लिए भी यह श्रृंखला खास रहने वाली है।अभी हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में अपना 44वां वनडे शतक लगाने वाले विराट कोहली की निगाहें टेस्ट क्रिकेट में एक और शतक लगाने पर होगी। विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में पिछले 3 वर्षों से शतकीय पारी खेलने से दूर रहे हैं। इससे पहले वह टी-20 और वनडे क्रिकेट में भी शतक नहीं लगा पा रहे थे। परन्तु बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेलकर निरंतर चल रहे सूखे को खत्म किया था।

विराट का पिछला टेस्ट शतक

विराट कोहली के लिए खास बात यह भी है कि साल 2019 में जब उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट शतक लगाया था तो सामने बांग्लादेशी ही थी। बांग्लादेश के विरुद्ध उन्होंने पिंक बॉल टेस्ट मैच में 194 गेंदों पर 136 रनों की पारी खेली थी। उस मुकाबले को भारत ने पारी और 46 रनों से जीता था। उसके बाद से विराट का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में खामोश रहा है‌। इन 3 वर्षों में उन्होंने रन जरूर बनाए हैं परंतु शतक बनाने में असफल रहे हैं। फिलहाल क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में विराट के नाम इस समय 72 इंटरनेशनल शतक हो गए हैं। उन्होंने अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा है। वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में विराट अब सिर्फ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से ही पीछे हैं। ‌ ‌

कहां देख सकते हैं लाइव टेस्ट मैच?

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से खेला जाएगा।आप इस मैच को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। वहीं इसका लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर भी देखा जा सकता है। इसके अलावा मैंच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए आप हमारे वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

भारत संभावित प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश संभावित प्लेइंग इलेवन

शाकिब अल हसन (कप्तान), मोमिनुल हक, अनामुल हक, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, नजमुल होसैन शांतो, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, इबादत हुसैन, तैजुल इस्लाम और शोरिफुल इस्लाम।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय