30 दिसंबर को हुए भयानक कार एक्सीडेंट में बाल-बाल बचे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिगामेंट की सर्जरी लंदन में कराई जा सकती है। बुधवार को उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल से मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एयरलिफ्ट किया गया। BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि “ऋषभ पंत अपने घाव से जब उबरेंगे, तभी डॉक्टर उनके लिगामेंट की सर्जरी का फैसला कर पाएंगे। हम उनके वापसी की बात तब करेंगे जब वह 100 प्रतिशत फिट हो जाएंगे।”
दिनशा पारदीवाला की देखरेख में इलाज जारी
मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का इलाज स्पोर्ट्स मेडिसन एंड आर्थ्रोस्कॉपी हेड डॉक्टर दिनशा पारदीवाला की निगरानी में किया जा रहा है। और उनकी हालत इस समय बिल्कुल स्थिर है।दिनशा पारदीवाला एक मशहूर आर्थ्रोस्कॉपियन हैं। जिन्होंने इससे पहले महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों का इलाज किया है।
कब तक कर पाएंगे वापसी
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी के विषय में अनुमान लगा पाना अभी काफी मुश्किल है। परंतु ऐसी आशंका जताई जा रही है कि, वह जनवरी-फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज और मार्च-अप्रैल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच तथा अप्रैल-मई में आयोजित होने वाले IPL के साथ, जून में टेस्ट चैंपियनशिप समेत एशिया कप और वनडे विश्वकप से बाहर हो सकते हैं। पंत के चोट की गंभीरता को देखते हुए कई महीनों तक उन्हें क्रिकेट से दूर रहना पड़ सकता है। BCCI ने इस बात को लेकर अभी तक किसी भी प्रकार की आधिकारिक अपडेट नहीं दी है।
वनडे और टी 20 टीम से बाहर पंत
अभी हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ आगामी 3 जनवरी से होने वाले तीन टी-20 और तीन वनडे सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को सफेद बाल क्रिकेट में खराब प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई है। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में जगह न मिलने पर वह फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग के लिए बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी NCA जाने वाले थे। परंतु दिल्ली से अपने घर रुड़की जाते वक्त उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई और वह चोटिल हो गए।