इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंगटन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच ने रोमांचक मोड़ ले लिया है। इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड को जीत के लिए 210 रनों की दरकार है। उसके पास 9 विकेट और पांचवां दिन शेष है। इंग्लैंड द्वारा न्यूजीलैंड को उसी की सरजमीं पर फॉलोऑन देने के बाद कीवी ने अपनी दूसरी पारी में 483 रन बनाए। जिस दौरान न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन ने 282 गेंदों पर 132 रनों की पारी खेलते हुए अपने करियर का 26 वां शतक जड़ा। उनके अलावा टॉम ब्लंडल ने 166 गेंदों पर 90 रन बनाए। दूसरी पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करने में न्यूजीलैंड के अन्य बल्लेबाजों ने भी भरपूर सहयोग दिया। वहीं इंग्लैंड के लिए जैक लीच ने सार्वाधिक 5 विकेट अपने नाम किए।
उससे पूर्व पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 435 रनों पर अपनी पारी घोषित की थी। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड 209 रनों पर ढेर हो गई थी। 226 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद इंग्लिश टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने कीवी टीम को फॉलोऑन देने का फैसला किया था। उनके इस निर्णय को लेकर कहा जा रहा है, कि फॉलोऑन देकर क्या बेन स्टोक्स ने 10 साल पुरानी गलती दोहराई है।
इंग्लैंड की 10 साल पुरानी गलती
वेलिंगटन के इस मैदान पर न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच आखिरी मुकाबला साल 2013 में खेला गया था।उस दौरान पहली पारी में पर्याप्त रन बनाकर इंग्लैंड के तत्कालीन कप्तान एलिस्टर कुक ने न्यूजीलैंड को फॉलोऑन दिया था। इंग्लैंड को उम्मीद थी कि न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में भी कम रनों पर समेट देंगे। परंतु ऐसा नहीं हुआ। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया। जिस कारण वह टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ। 10 साल बाद कुछ ऐसा ही घटित होता नजर आ रहा है।
दरअसल इंग्लैंड की पहली पारी में स्टार बल्लेबाज जो रूट (153 रन बनाकर) और जैक लीच (6 रन बनाकर) क्रीज पर डटे हुए थे। अगर इंग्लैंड की टीम चाहती तो इस मुकाबले के पहली पारी में 500 से 600 रन की आसानी से बना सकती थी। परंतु आक्रामक सोच वाले बेन स्टोक्स ने 435 रनों पर पारी घोषित कर दी। प्रारंभ में यह निर्णय काफी हदतक सही लग रहा था। परंतु दूसरी पारी में न्यूजीलैंड द्वारा बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद उनके इस निर्णय पर संशय नजर आ रहा है। क्योंकि चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक इंग्लैंड 1 विकेट खोकर 48 रन बना पाया है। जीत के लिए उसे पांचवे दिन 210 रनों की दरकार है।
यदि पांचवे दिन के पहले सत्र में न्यूजीलैंड की टीम एक-दो विकेट निकालने में सफल रहती है, तो निश्चित ही इंग्लिश टीम मैच को ड्रॉ कराने के लिए मशक्कत करती हुई नजर आएगी। फिलहाल इंग्लैंड दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला मुकाबला जीतकर 1-0 से आगे है।