अभी जो खबर निकलकर सामने आ रही है वह भारतीय टीम के नए कोच के चयन को लेकर है क्योंकि वर्तमान कोच राहुल द्रविण का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो जाएगा। राहुल द्रविण आगे और कार्य करने के इच्छुक भी नहीं हैं। अब BCCI नए कोच की तलाश में लगी है, जिसको लेकर क्रिकेट बोर्ड ने कई कोचो से संपर्क साधने का प्रयास किया जिसमें- स्टीफन फ्लेमिंग, जस्टिन लैंगर, गौतम गंभीर और महेला जयवर्धने के नाम शामिल हैं।
आपको बता दें, इस समय बोर्ड की निगाहें CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग पर टिकी हुई हैं, क्रिकेट बोर्ड ने भले ही कई कोचों से सम्पर्क साधा है लेकिन bcci की पहली पसंद स्टीफन ही हैं क्योंकि इन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स का कोच रहते हुए धोनी के साथ मिलकर CSK को पांच बार चैंपियन बनाया है। जिसके चलते भारतीय क्रिकेट बोर्ड इन्हें प्राथमिकता दे रहा है।
क्या कोच के चयन में MS धोनी करेंगे क्रिकेट बोर्ड की मदद?
सूत्रों से जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि महेंद्र सिंह धोनी स्टीफन फ्लेमिंग से बातचीत कराने में क्रिकेट बोर्ड की मदद कर सकते हैं क्योंकि बोर्ड द्वारा जो स्टीफन फ्लेमिंग को प्रस्ताव भेजा गया था उन्होंने उसे अभी तक खारिज नहीं किया है और अनुबंध को लेकर चिंता व्यक्त की है। जिसके बारे में BCCI ने धोनी का दरबाजा खटखटाया है, क्योंकि अब माहीं के जरिए ही स्टीफन से बातचीत करके मामला निपटाया जा सकता है इसको लेकर सूत्रों ने कहा, “आईपीएल के दौरान धोनी के साथ संपर्क साधना सही बात नहीं थी, लेकिन अब यह मौका हो सकता है।”
क्या फ्लेमिंग को मनाएंगे धोनी?
क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान कहा, “फ्लेमिंग ने अभी तक ना नहीं कहा है। उन्होंने अनुबंध की अवधि को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है, जो कोई असामान्य बात नहीं है। यहां तक कि राहुल द्रविड़ भी शुरुआत में उत्सुक नहीं थे। उन्हें भी मना लिया गया था। अगर फ्लेमिंग के साथ भी ऐसा ही हो तो कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए। और यह काम एमएस धोनी से बेहतर कौन कर सकता है?”