Homeफीचर्डक्या BCCI का अगला अध्यक्ष बनेंगे मास्टर ब्लास्टर?जानिए सचिन का जवाब

संबंधित खबरें

क्या BCCI का अगला अध्यक्ष बनेंगे मास्टर ब्लास्टर?जानिए सचिन का जवाब

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट से सन्यास लिए एक अरसा गुजर चुका है। परंतु उसके बावजूद वह अपने सबसे प्रिय खेल से किसी न किसी बहाने जुड़े रहते हैं। कई बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड उन्हें आमंत्रित करता है, तो कई शो और इवेंट्स में सचिन तेंदुलकर खुद हिस्सा लेते हुए नजर आते हैं। सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में आयोजित हुए इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2023 में हिस्सा लिया था। जिसमें उन्होंने BCCI अध्यक्ष बनने से लेकर वनडे क्रिकेट की घट रही लोकप्रियता जैसे विषयों पर चर्चा की है।

BCCI अध्यक्ष बनने के सवाल पर सचिन की प्रतिक्रिया

India Today द्वारा आयोजित कॉन्क्लेव के ‘Sachinism and the Idea of India’ सेशन में बातचीत के दौरान तेंदुलकर से सवाल किया गया कि क्या वह BCCI का अध्यक्ष बनना पसंद करेंगे। इस सवाल का जवाब मास्टर ब्लास्टर ने मजेदार ढंग से दिया। सचिन ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि मैं उनकी तरह(रोजर बिन्नी/सौरव गांगुली) तेज गेंदबाज थोड़ी हूं। सचिन तेंदुलकर ने कहा कि एक दौरे पर सौरव गांगुली ने गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट चटकाया। इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक की गेंद फेंक सकता हूं। जिस पर मैंने कहा ठीक है। इसके बाद उन्होंने 2 दिन तक खूब मेहनत की और तीसरे दिन कमर पकड़कर बैठ गए।

सचिन तेंदुलकर ने इस सवाल का जवाब जिस तरीके से दिया। उसे यह स्पष्ट हो गया कि वह हाल-फिलहाल में BCCI अध्यक्ष बनने के मूड में नहीं है।

बोरिंग होता जा रहा वनडे क्रिकेट

इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट के भविष्य को लेकर भी चिंता जताई। सचिन ने कहा कि,यह बात बिल्कुल सच है कि वनडे क्रिकेट अब बोरिंग होता जा रहा है। क्योंकि जब आप 50 ओवर के मैच में दो गेंद का प्रयोग करते हैं तो रिवर्स स्विंग खत्म हो जाता है। 50 ओवर के फॉर्मेट को बोरिंग बनाने के बजाय जिंदा रखना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय