एशिया कप 2023 की मेजबानी का जिम्मा पाकिस्तान को सौंपा गया है। परंतु भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे पर न जाने की स्थिति में इसे किसी न्यूट्रल वेन्यू पर स्थानांतरित किए जाने की बात पिछले 6 महीने से की जा रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने पिछले साल अक्टूबर में ही स्पष्ट कर दिया था कि,”टीम इंडिया एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाने वाली है। एशिया कप को किसी न्यूट्रल वेन्यू पर स्थानांतरित करने का प्रयास किया जाएगा।” इसी बीच एशिया कप 2023 को लेकर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का भी बयान आ गया है। उन्होंने पाकिस्तान का दौरा करने या न करने का निर्णय प्रारम्भिक स्तर पर BCCI पर ही छोड़ दिया है।
खेलमंत्री अनुराग ठाकुर का बयान
नागपुर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एशिया कप खेलने के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने के सवाल पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, “भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को पहले एशिया कप में भारतीय टीम की भागीदारी को लेकर एक कॉल करने दीजिए, उसके बाद खेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय और भारत सरकार इस पर अंतिम निर्णय लेगी।” खेल मंत्री के इस बयान के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि मंत्रालय ने एशिया कप 2023 में भारतीय टीम की भागीदारी को लेकर BCCI को ही स्थिति का आकलन करने का जिम्मा सौंप दिया है।
ICC से अपील करेगा पाक
एशिया कप के आयोजन को लेकर करीब 1 माह पूर्व पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन नजम सेठी ने ACC के अध्यक्ष जयशाह से मुलाकात की थी। जिसके बाद यह कहा गया था कि मार्च में एक और बैठक के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। ICC के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और बोर्ड की एक बैठक इसी महीने संपन्न होने जा रही है। इस बैठक में नजम सेठी एशियन क्रिकेट काउंसिल और ICC के सामने एशिया कप की मेजबानी का मुद्दा उठाएंगे।