वनडे वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में अब महज तीन दिनों का वक्त बाकी है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को गत चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट में अपने सफ़र की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई में पहला मैच खेलकर करेंगे। वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव भी 15 सदस्यीय स्क्वॉड का हिस्सा हैं। वह भारत के लिए कई मौके पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने हाल ही में खेले गए एशिया कप 2023 में बेहतरीन गेंदबाजी की थी, जिसके बदौलत वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे।
कुलदीप यादव इस समय नीदरलैंड के खिलाफ दूसरे वार्मअप मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए टीम इंडिया के साथ तिरुवनंतपुरम में है। जहां भारतीय टीम समुद्र तट के पास एक होटल में ठहरी हुई है। कुलदीप यादव होटल में नारियल पानी पी रहे हैं, जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर “तिरुवनंतपुरम” लिखकर अपलोड किया है। कुलदीप यादव के इस तस्वीर के कमेंट बॉक्स में प्रशंसक तरह-तरह से अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं। उनमें से कुछ फैंस ने कुलदीप यादव को ट्रोल करने की भी कोशिश की है।
कुलदीप यादव को ट्रोल करते हुए एक प्रशंसक ने लिखा कि,”भाई बैटिंग प्रैक्टिस कर लो,आप 1 या 2 रन बनाने के लिए बहुत बॉल ले लेते हो।” वहीं एक दूसरे फैन ने लिखा कि,”भैया जो हाल इस नारियल का है वही हाल पाकिस्तान का भी करना है।”
![CRIC Informer](https://hi.cricinformer.com/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-02-at-12.47.53-PM.jpeg)
बताते चलें कि, चाइना मैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अभी तक भारतीय टीम के लिए कुल 90 वनडे मुकाबले खेले हैं। जिसमें उनके नाम 152 विकेट दर्ज हैं। कुलदीप यादव ने अभी हाल ही में खेले गए एशिया कप 2023 के 5 मुकाबले में 28.3 की औसत के साथ 9 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उनकी इकोनॉमी महज 3.61 की रही थी। वह इस टूर्नामेंट में पांचवें सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज थे। उन्हें उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के चलते प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया था। हालांकि बल्ले से कुलदीप यादव का योगदान कुछ खास नहीं रहता है।