HomeT20 World Cupकौन हैं भारतीय मूल के सौरभ नेत्रवलकर? जो पाकिस्तान को धूल चटाकर...

संबंधित खबरें

कौन हैं भारतीय मूल के सौरभ नेत्रवलकर? जो पाकिस्तान को धूल चटाकर अमेरिकी टीम के बने हीरो

भारतीय मूल के अमेरिकी खिलाड़ी सौरभ नेत्रवलकर का जन्म मुंबई में हुआ था, इन्होंने साल 2010 में मुंबई की तरफ से अंडर-19 विश्वकप मुकाबला खेला और साथ ही रणजी मैच में भी अपनी किस्मत को आजमाया, लेकिन जब इन्हें लगने लगा कि क्रिकेट में अपने करियर की अगली उड़ान नहीं भर पाएंगे। फिर इन्होंने इंजीनियर में अपने करियर को उड़ान देना चांहा, इसलिए सौरभ ने मुंबई के पटेल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से ग्रेजुएशन करने के बाद इंजीनियरिंग में ही पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के लिए अमेरिका की कोरनेल यूनिवर्सिटी में दाखिला ले लिया और इंजीनियरिंग में उड़ान भरना चांहा।

यहां से चमका वालकर का क्रिकेट करियर

अमेरिका जाने के बाद इन्हे क्रिकेट खेलने का मौका मिला और इन्होंने मास्टर की पढ़ाई के बाद वहीं जॉव कर ली और नौकरी के साथ ही मैच पर पसीना बहाना शुरू कर दिया। जिसके चलते क्रिकेट में सौरभ का करियर चमक उठा और अब टी20 मुकाबले के दौरान इन्हें टीम के साथ मैच खेलने का मौका मिला और इन्होंने पाकिस्ताने के खिलाफ मुकाबले मे अपनी गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी से भी विपक्षी टीम के होश उड़ा दिए, जिसके दम पर ये आज चर्चाओं का विषय बने हुए हैं।

सौरभ नेत्रवालकर का टी20 प्रदर्शन

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान सौरभ नेत्रवालकर ने 4 ओवरों की गेंदबाजी की जिसमें मात्र 18 रन देकर 2 विकेट हासिल किए और साथ ही सुपर ओवरों में इन्होंने 19 रनों के लक्ष्य को भी डिफेंड किया और अपनी अमेरिकी टीम को जीत दिलाई। इस शानदार प्रदर्शन के चलते सौरभ का नाम चर्चा में छाया हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय