Homeफीचर्डKohli Gambhir की लड़ाई, हर News Channel पर छाई, न्यूज़ एंकर Rajat...

संबंधित खबरें

Kohli Gambhir की लड़ाई, हर News Channel पर छाई, न्यूज़ एंकर Rajat Sharma क्या कह गए भाई

लखनऊ, यहाँ बातें बहुत ही तहज़ीब और तमीज से की जाती हैं। ये शहर भाईसाब पहले आप के लिए जाना जाता है। लेकिन 1 मई को पहले आप नहीं, मैं हूँ तेरा बाप, तू जनता है मेरा बाप कौन है चल रहा था। अब आप सोच रहें होंगे ये दिल्ली का टच कहाँ से आ गया। जनाब टच नहीं 1 मई को पूरा दिल्ली का स्वाग ही लखनऊ में आ गया था। क्रिकेट का मैदान उस वक़्त जंग के मैदान में बदल गया था जब दिल्ली के 2 लड़के आपस में भिढ़े थे। हम बात कर रहें हैं 1 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच के बाद गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच हुई लड़ाई की। कोहली और गंभीर के बीच हुई लड़ाई सभी न्यूज़ चैनल की हैडलाइन पर छाई हुई है। और हाल ही में देश के सबसे बड़े न्यूज़ चैनल में से एक India TV के मालिक और न्यूज़ एंकर रजत शर्मा ने कुछ ऐसा कह दिया है जिससे वो खुद न्यूज़ चैनल की हैडलाइन बन चुके हैं। क्या कहा रजत शर्मा ने? जानिए…

कोहली और गंभीर के बीच क्या कहासुनी हुई?
1 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए मुकाबले के बाद गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच भयानक कहासुनी हो गयी। इस कहासुनी में क्या कहा और सुनाया गया इसपर PTI की एक रिपोर्ट सामने आई है। इस लड़ाई को देखने वाले एक प्रत्यक्षदर्शी ने PTI को बताया कि…..


गंभीर ने पुछा: क्या बोल रहा है बोल
जवाब में कोहली बोले: जब आपसे बात नहीं हो रही तो क्यों बीच में आ रहे हो
इसपर गंभीर ने कहा: तूने मेरे खिलाड़ी को बोला मतलब मेरे परिवार पर ऊँगली उठायी
इसपर कोहली पलटकर बोले: तो आप अपने Family को सम्हाले सबसे पहले
फिर गंभीर बोले: अब तू मुझे सिखायेगा की कैसे बोलना है

तो ये तो थी गंभीर और कोहली के बीच हुई बातचीत।

Rajat Sharma के बयान पर क्यों कटा बवाल?
अब आपको बताते हैं ऐसा क्या कह गया Rajat Sharma जिससे बवाल कट गया है। रजत शर्मा ने कहा, “गौतम गंभीर को मिर्ची लगी है। MP बन कर उनका अहंकार और भी बढ़ गया है। विराट की लोकप्रियता उन्हें कितना परेशान करती है, यह कल ग्राउंड में साफ़-साफ़ एक बार फिर नज़र आया। विराट कोहली ऐसे प्लेयर हैं जो हमेशा अग्रेसिव रहते हैं, किसी तरह के नॉनसेंस को बर्दाश्त नहीं करते। इसलिए विराट ने गंभीर को बराबर का जवाब दिया। लेकिन कुल मिलकर गौतम गंभीर ने जो किया वो स्पोर्ट्समैन स्पिरिट के खिलाफ है। न एक फॉर्मर प्लेयर को शोभा देता है न एक मेंबर ऑफ पार्लियामेंट को। ऐसी घटनाओं से क्रिकेट का नुक्सान होता है और यह नहीं होना चाहिए था।”

वरिष्ठ न्यूज़ एंकर रजत शर्मा के इस बयान के बाद वो आलोचकों के निशाने पर हैं। और उनके बयान पर जमकर बवाल कट रहा है।

वैसे क्या आप रजत शर्मा के बयान से सहमत हैं?
अपनी राय हमें कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताएं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय