Homeफीचर्ड “कोहली पाकिस्तान आते ही भूल जाएंगे भारत की मेहमान नवाजी”, शाहिद अफरीदी...

संबंधित खबरें

 “कोहली पाकिस्तान आते ही भूल जाएंगे भारत की मेहमान नवाजी”, शाहिद अफरीदी ने दिया बड़ा बयान

आगामी वर्ष 2025 में पाकिस्तान में आयोजित होने वाली चैंपियन ट्राफी को लेकर कुछ खबरें सोशल मीडिया की सुर्खियां बनी हुई हैं। यहां सबसे बड़ी सुर्खी ये है कि इस ट्राफी को खेलने के टीम इंडिया पाक में नहीं जाना चाहती, क्योंकि वह एक आतंकित क्षेत्र है, जिसके चलते खिलाड़ियों को खतरे की शंका लगातार बनीं रहेगी। इस बात को लेकर BCCI के नजदीकी सूत्रों ने ANI को जानकारी दी जिसमें क्या कहा? आइये जानते हैं।

ANI से मिली बड़ी जानकारी

दरअसल, अभी हालिया समय में ANI के हवाले से खबर निकली है कि भारतीय क्रिकट बोर्ड की बातचीत ICC से होगी जिसमें इस बात को रखा जाएगा कि 2025 में पाकिस्तान में आयोजित होने वाली चैंपियन ट्राफी को पाक में न कराकर दुबई या श्रीलंका में आयोजित कराया जाए। जिसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की भी चिंताएं बढ़ गई हैं, इस बात को लेकर पाक क्रिकेटरों के साथ वहां के क्रिकेट फैंस भी अपने आप को अपमानित महसूस कर रहे हैं।

हालांकि, जिसको लेकर पाक टीम के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने पाक में विराट की लोकप्रियता को मौहरा बनाते हुए कहा, “अगर विराट कोहली पाकिस्तान आते हैं, तो वह भारत की मेहमान नवाजी को भूल जाएंगे। विराट के पाकिस्तान में बहुत सारे फैन हैं, हम उन्हें पाकिस्तान में खेलते देखने के लिए बेताब हैं”

अफरीदी के इस बयान से पाक में विराट की लोकप्रियता के चलते वहां के क्रिकेट प्रेमी चाहते हैं कि चैंपियन ट्राफी का आयोजन यहीं हो, जिसको लेकर शाहीन ने आगे कहा, “मैं इतना कहूंगा कि जो प्यार विराट कोहली को भारत में मिला है, उतना ही पाकिस्तानी फैंस भी उनसे करते हैं। पाकिस्तान के लोगों में विराट कोहली का बहुत क्रेज है और उन्हें बहुत पसंद किया जाता है। यहां तक कि विराट मेरा भी फेवरेट खिलाड़ी है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय