भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी-20 मैचों के सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर आज शाम 7 बजे से खेला जाना है। उससे पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है।विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन दूसरे टी-20 मैच में नहीं खेल पाएंगे। पहले मैच में फील्डिंग करने के दौरान संजू सैमसन चोटिल हो गए थे। मैच के बाद उनके पैर में सूजन आई थी।पैर का स्कैन कराने पर चोट की गंभीरता को देखते हुए BCCI की मेडिकल टीम ने उन्हें टी20 सीरीज न खेलने की सलाह दी है। जिसके बाद राष्ट्रीय क्रिकेट चयन समिति ने विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को भारतीय टीम का हिस्सा बनाया है। ऐसे में क्रिकेट के प्रशंसक जितेश शर्मा नामक इस नए चेहरे के बारे में जानने के लिए जरूर इच्छुक होंगे। तो चलिए जान ही लेते हैं कि जितेश शर्मा कौन है। और उनकी अबतक की उपलब्धियां क्या है।
जितेश शर्मा की IPL टीम
29 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा का जन्म 22 अक्टूबर 1993 को अमरावती में हुआ था। इंडियन प्रीमियर लीग में वह पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए अब तक 12 मैचों के 10 इंनिग्स में 234 रन बनाए हैं। जिस दौरान उनका औसत 29.25 का तथा स्ट्राइक रेट 163.64 का रहा है। जितेश शर्मा पहली बार उस वक्त चर्चा में आए जब पिछले IPL में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक गेम चेंजर की भूमिका निभाते हुए पंजाब किंग्स को जीत दिला दी थी। उस दौरान जितेश ने 3 छक्के लगाकर 26 रन बनाए थे। इसके अतिरिक्त जितेश शर्मा साल 2016 में मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े थे। लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला और 2018 में मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिलीज कर दिया था।
क्रिकेट के लिए छोड़ दी पढ़ाई
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जितेश शर्मा ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत अमरावती में स्थित हनुमान व्यापम प्रसारक मंडल के क्लब से की थी। जहां उन्होंने प्रोफेसर डॉ दीनानाथ नवासे से क्रिकेट का प्रशिक्षण लिया। इसके अलावा वह गोल्डन किड्स इंग्लिश हाई स्कूल की टीम में खेलते हुए बैटिंग के साथ गेंदबाजी भी करते थे। और जरूरत पड़ने पर उन्होंने अपनी टीम के लिए विकेट कीपिंग भी किया है। इतना ही नहीं जितेश के भीतर क्रिकेट को लेकर ऐसा जुनून था कि उन्होंने 12वीं तक की शिक्षा ग्रहण करने के बाद अपनी पढ़ाई तक छोड़ दी और अपना पूरा ध्यान क्रिकेट पर ही केंद्रित किया। जितेश शर्मा रणजी ट्रॉफी में विदर्भ की टीम का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
श्रीलंका T20I के लिए भारत की अपडेटेड टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (wk), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (VC), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (wk), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।