HomeUncategorizedजानें किन-किन भारतीय खिलाड़ियों को मिला राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह का...

संबंधित खबरें

जानें किन-किन भारतीय खिलाड़ियों को मिला राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह का निमंत्रण

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होने जा रहा है। यह भारत की धार्मिक संस्कृति का एक ऐसा सुनहरा अवसर है कि इसमें हर कोई सनातनी शामिल होना चांहेगा, लेकिन इस अवसर प्रसाशनिक सुरक्षा इतनी कड़ी होगी कि सभी राम प्रेमियों का अयोध्या पहुंच पाना नामुंकिम है। हालांकि इस दौरान कुछ चुनिंदा लोग और आमंत्रित VIP ही पहुंच पाएंगे।

इस अवसर पर हम निमंत्रण की बात करें तो देश के बड़े-बड़े धर्मगुरू, राज-नेता, खिलाड़ी और तमाम जनहित कार्य करने वाली हस्तियों को यह निमंत्रण दिया गया है। वहीं हम बात करने जा रहे हैं कि धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाले भारत के किन दिग्गज खिलाड़ियों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता दिया गया है। तो आइये जानते हैं-

सबसे पहले 13 जनवरी को भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को उनके मुंबई स्थित आवास पर यह न्योता दिया गया था, फिर 15 जनवरी को महेंद्र सिंह धोनी को यह निमंत्रण दिया गया था और आज मंगलवार यानी 16 जनवरी को भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली व उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को यह राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता उनके मुंबई स्थित आवास पर RSS के एक वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय