भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला यानी बॉक्सिंग डे टेस्ट कल से सेंचुरियन से खेला जाना है। क्रिसमस डे के बाद खेले जाने वाले इस महत्वपूर्ण टेस्ट मैच में हिस्सा लेने के लिए दोनों टीमें कमर कस चुकी है। टीम इंडिया आजतक दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में कोई भी टेस्ट सीरीज नही जीत सकी है। ऐसे में WTC 2023-25 के अन्तर्गत खेले जाने वाले इस टेस्ट सीरीज से क्रिकेट फैंस को ढेर सारी उम्मीदें हैं।
टीम इंडिया ने अपने इस दक्षिण अफ्रीका दौरे की शानदार शुरूआत की है, जिसमें भारतीय टीम ने पहले सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में तीन मैचों की टी-20 सीरीज को ड़्रा पर समाप्त किया, उसके बाद केएल राहुल के नेतृत्व में भारतीय टीम ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती। अब रोहित शर्मा की बारी है। पहले टेस्ट मैच से पूर्व भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इस बात का खुलासा किया है कि, बॉक्सिंग डे टेस्ट पर कौन सा खिलाड़ी विकेटकीपर की भूमिका निभाएगा।
ESPNcricinfo के मुताबिक राहुल द्रविड़ ने विकेटकीपर के सवाल पर कहा कि, “मैं इसे एक रोमांचक चुनौती और निश्चित रूप से कुछ अलग करने के अवसर के रूप में देखता हूं। ईशान किशन के उपलब्ध नहीं होने के कारण ऐसा हो रहा है। हमारे पास कुछ विकेटकीपर हैं जिन्हें हम चुन सकते हैं। राहुल निश्चित रूप से उनमें से एक हैं। हमने उनके (केएल राहुल) साथ इस पर चर्चा की है।”
राहुल द्रविड़ ने आगे कहा कि, “आप जानते हैं, वह बहुत आश्वस्त है, वह इसे आजमाने के लिए बहुत उत्सुक है। हम समझते हैं कि, यह शायद कुछ ऐसा है जो उसने अक्सर नहीं किया है। वह 50 ओवर के क्रिकेट में नियमित रूप से ऐसा करते रहे हैं। परन्तु आप जानते हैं, 50 ओवर खेलना और फिर पूरे दिन बल्लेबाजी करना निश्चित रूप से कठिन है। यह आपके शरीर से बहुत कुछ छीन सकता है। पिछले 5-6 महीनों में उन्होंने अच्छी तरह से तैयारी की है। केएल ने इस बीच काफी विकेटकीपिंग की है। यह उनके लिए नई और आकर्षक चुनौती है। मुझे लगता है कि यहां गेंद अधिक स्पिन नहीं होगी, जिससे उनका काम थोड़ा आसान रहेगा।”
टेस्ट सीरीज के लिए भारत का स्कॉवड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीम बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन।
दक्षिण अफ्रीका का स्कॉवड
तेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, टोनी डी ज़ोरज़ी, डीन एल्गर। मार्को जानसन, केशव महाराज, ऐडन मार्करम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन, कैगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर)।