Homeफीचर्डअपने आलोचकों से नाराज नजर आए केएल राहुल,'बोले-लोग समझते नहीं…'

संबंधित खबरें

अपने आलोचकों से नाराज नजर आए केएल राहुल,’बोले-लोग समझते नहीं…’

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वह पिछले वर्ष खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इसके अलावा IPL 2023 भी उनके लिए कुछ खास नहीं रहा। उनकी अगुवाई में लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन करती हुई जरूर नजर आई। परंतु वह स्वयं चोटिल होकर अब इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। केएल राहुल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एक मुकाबले के दौरान फील्डिंग करते वक्त पैर में चोट लगी थी।इस कारण वह IPL 2023 के बचे हुए सत्र के साथ आगामी 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से भी बाहर हो गए हैं।

खराब फॉर्म की वजह से केएल राहुल की पिछले कुछ समय से पूर्व क्रिकेटर से लेकर प्रशंसक तक जमकर आलोचना कर रहे थे। इस मामले पर अब उन्होंने अपना पक्ष रखा है। सलामी बल्लेबाज ने रणबीर शो पॉडकास्ट में कहा कि, “यह एक ऐसी चीज है जो मुझे ही नहीं सभी खिलाड़ियों को काफी परेशान करती है। चाहे कोई भी खेल हो और कोई भी खिलाड़ी हो, उन्हें लोगों का सपोर्ट चाहिए होता है। लोगों को यह बात समझनी चाहिए। उन्हें नहीं पता होता कि कौन सा खिलाड़ी किन परिस्थितियों से गुजर रहा है। कोई खिलाड़ी खुद से नहीं चाहता कि वह खराब प्रदर्शन करें”

इस दौरान केएल राहुल ने खेल के प्रति अपनी गंभीरता को लेकर कहा कि, “मैं क्रिकेट खेलना चाहता हूं इसके अतिरिक्त कुछ नहीं। पता नहीं लोग कैसे ये सोच लेते हैं कि मैं अपने खेल के प्रति गंभीर नहीं हूं। मैं अपने गेम को लेकर काफी सीरियस हूं। मैने कड़ी मेहनत भी की है। हालांकि रिजल्ट हमारे पक्ष में नहीं रहा।”

बताते चलें कि, केएल राहुल इस समय अपने पैर के चोट से उभर रहे हैं। ऐसे में यह बता पाना मुश्किल है। कि वह कब तक मैदान पर वापसी करेंगे। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि राहुल जल्द ही वापसी करते हुए नजर आएंगे। क्योंकि इसी वर्ष भारत की मेज़बानी में आगामी 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होना है। जिसके लिहाज से वह टीम इंडिया का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय