10 टीमें 405 खिलाड़ी 23 दिसंबर इस समय हर तरफ चर्चाओं में है और हो भी क्यों न क्यूंकि इस दिन कई छोटे से कस्बे से आने वाले और अनजान खिलाड़ियों का तक़दीर बदलेगा और कई बड़े चेहरों के हाथों लग सकती है मायूसी।
आईपीएल के 16वें संस्करण में नीलामी के लिए 405 खिलाड़ी की सूची जारी की गई है और 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाले auction में कई खिलाड़ियों के किस्मत की चाबी खुलेगी और कई छोटे से कस्बे में रहने वाले मगर बड़े सपने देखने वाले खिलाड़ियों के होंगे सपने साकार और इसी कड़ी में हम देखने जा रहे हैं कौन से ऐसे तीन हरफनमौला खिलाड़ी होंगे जो बिक सकते हैं सबसे महंगे।
बेन स्टोक्स (बेस प्राइस INR 2 करोड़)
इस सूचि में जो नाम सबसे ऊपर आता है वो इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान Ben Stokes का है क्यूंकि Stokes सिर्फ हरफनमौला खिलाड़ी का स्थान ही नहीं पूरा करेंगे बल्कि वो SRH जैसी फ्रैंचाइज़ी के लिए कप्तानी के दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण विकल्प भी साबित हो सकते हैं । और ये पहली बार नहीं होगा जब इंग्लैंड का ये हरफनमौला खिलाड़ी IPL में सबसे महंगे दामों में बिक सकता है, इससे पहले 2018 में हुए Auction में Stokes सबसे महंगे खिलाड़ी थे और उन्हें Rajasthan Royals ने 12.5 cr रुपये में किया था अपने नाम। इस साल Sunriser Hyderabad उन्हें पाने के लिए कर सकती है सारि हदें पार
शाकिब अल हसन (बेस प्राइस INR 1.5 करोड़)
बांग्लादेशी हरफनमौला खिलाड़ी पिछले कुछ सीजनो से आईपीएल में अपना छाप छोड़ने में नाकाम रहा है, मगर इस बार ऐसा समीकरण बना हुआ है की उन पर भी कुछ टीमें मोटी रकम लगाने का सोच रहीं हैं। बांग्लादेश का ये खिलाड़ी Sunriser Hyderabad और Kolkata Knight Riders के लिए एक अच्छा विकल्प सबित हो सकता है। नंबर 4 पर बैटिंग और अपने 4 ओवरों की बोलिंग से एक bowler की भी भरपाई करने में सक्षम हैं Shakib Al Hasan. Asian कंडीशन में इनसे उपयोगी All Rounder कोई नहीं हो सकता। बस अभी तक Franschise इनका उपयोग करने में नहीं हो पायी पूरी तरीके से सक्षम, लेकिन इस बार जिन्होंने पूरी नए तरीके से शुरुवात करने को सोची हैं उनके लिए किफायती साबित हो सकता है बायें हाथ का ये बांग्लादेशी हरफनमौला खिलाड़ी।
सैम करन ( बेस प्राइस INR 2 करोड़)
2 करोड़ का बेस प्राइस रखने वाले Sam Curran इस बार मोटी रकम पाने को तैयार हैं क्यूंकि इनका हालिया दिनों में England के लिए इस सबसे छोटे प्रारूप में शानदार प्रदर्शन रहा है और इनके ऊपर कई बड़ी टीमें निगाह बनाये बैठी हुई हैं। Sam Curran के लिए इस बार Chennai Super Kings और Mumbai Indians अच्छा खासा रकम लगा सकती है। चेन्नई जहाँ D Bravo के रिक्त स्थान की आपूर्ति करने को सोचेगी वहीँ D Sams को रिलीज़ करने के बाद Mumbai भी खेल सकती है Sam Curran के ऊपर बड़ा दाव