वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों में जुटी भारतीय टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जहां एक तरफ लंबे समय के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में वापसी हुई है, वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर अभी तक अपनी चोट से पूरी तरीके से उबर नहीं सके हैं। इसलिए उनके एशिया कप 2023 में चुने जाने की संभावना बेहद कम है। हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज और वीडियोज शेयर कर अपने फिटनेस को लेकर अपडेट जरूर दिया है। परंतु फिर भी अभी उनके वापसी की संभावना बेहद कम नजर आ रही है।
Kl और श्रेयस एशिया कप के लिए फिट नहीं
क्रिकबज के एक रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ अंदरूनी सूत्रों ने यह सुझाव दिया है कि उन्हें अभी इंटरनेशनल क्रिकेट एक्शन में शामिल करना जल्दबाजी होगी। हालांकि अगर वह पूरी तरीके से फिट हो जाते हैं तो साल के अंत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में अपनी दावेदारी जरूर ठोकेंगे। परंतु सितंबर महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज उन्हें रिदम में लाने में बड़ा रोल प्ले कर सकती है।
एशिया कप के मद्देनजर देखें तो अगर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर इस टूर्नामेंट में अनुपस्थित रहते हैं तो इसका मतलब यह है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुए 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज के दौरान जिन खिलाड़ियों ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। उनमें से ही अधिकांश खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे। परंतु मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की वापसी के साथ तेज गेंदबाजी में कुछ बदलाव जरूर होंगे।
ईशान किशन प्रथम विकल्प
केएल राहुल इस समय पूरी तरीके से फिट नहीं है, जिसके चलते ईशान किशन को न केवल एशिया का बल्कि विश्वकप के लिए भी विकेट कीपर बल्लेबाज के तौर पर प्रथम विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि ईशान किशन को टीम में शामिल करने को लेकर बैटिंग ऑर्डर में काफी बदलाव करना पड़ेगा, क्योंकि अभी तक वह बतौर सलामी बल्लेबाज ही खेलते आए हैं। ऐसे में उन्हें मध्यक्रम में भेजा जाएगा या फिर वह रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे, इसको लेकर असमंजस की स्थिति है।
इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि,आगामी 24 से 29 अगस्त के बीच बेंगलुरु में एशिया कप के लिए तैयारी शिविर का आयोजन किया जाएगा। उसी दौरान अंतिम संयोजन और बल्लेबाजी क्रम को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। एशिया कप में भारत का पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ है।