Homeफीचर्डKL Rahul से छीन गई टीम इंडिया की उप कप्तानी,VC के लिए...

संबंधित खबरें

KL Rahul से छीन गई टीम इंडिया की उप कप्तानी,VC के लिए ये 4 प्लेयर प्रबल दावेदार

रविवार शाम BCCI ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे और चौथे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा तीन मैचों के वनडे सीरीज के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। यूं तो टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई टीम में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।परंतु खराब फॉर्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल से उप कप्तानी छीन ली गई है।

केएल राहुल टीम इंडिया के उप कप्तान थे। उन्हें बार्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी। परंतु उनके खराब प्रदर्शन के बाद BCCIने यह कड़ा फैसला लिया। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के नए उपकप्तान की घोषणा नहीं की है। ऐसे में कई ऐसे नाम है, जिन्हें उप कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। आइए जानते हैं टेस्ट टीम में उप कप्तान बनने के प्रबल दावेदार कौन हैं।

VC के प्रबल दावेदार

मौजूदा समय में T20 क्रिकेट में टीम इंडिया के नेतृत्व का जिम्मा हार्दिक पांड्या जबकि उप कप्तानी का जिम्मा सूर्य कुमार यादव के पास है। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया की अगुवाई रोहित शर्मा और उप कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या प्रतिभाग कर रहे हैं।इनमें से कोई भी खिलाडी(रोहित शर्मा को छोड़कर) टेस्ट क्रिकेट में बड़ा नाम नहीं है। मतलब साफ है कि किसी ऐसे खिलाड़ी को भारतीय टीम का उप कप्तान बनाया जाएगा। जिसके अंतिम एकादश में खेलने पर किसी भी प्रकार का संदेह न हो‌।

भारतीय टेस्ट टीम में चार ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें उप कप्तान बनाया जा सकता है। यदि BCCI भविष्य को ध्यान में रखते हुए भारतीय टेस्ट टीम का उप कप्तान चुनती है। तो सबसे पहला नाम श्रेयस अय्यर का आएगा। श्रेयस अय्यर पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए मध्यक्रम में खूब रन बना रहे हैं। वह रोहित शर्मा की विदाई के बाद भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बन सकते हैं।

अश्विन और जडेजा का पलड़ा सबसे भारी

इस सूची में दूसरा और तीसरा नाम आर अश्विन और रवींद्र जडेजा का है। यह दोनों खिलाड़ी भारत के लिए न सिर्फ गुच्छे में विकेट ले रहे हैं। बल्कि आवश्यकता पड़ने पर बल्ले से भी भरपूर योगदान दे रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया का उप कप्तान होने की स्थिति में ये खिलाड़ी भली-भांति भारत का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। चौथे नंबर पर भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा का नाम शामिल है। जो अभी हाल ही में भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 13वें खिलाड़ी बने हैं। बतौर उपकप्तान उनका अनुभव भी टीम के काम आ सकता है।

भारतीय टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय