HomeIPL 2024KKR vs SRH: कोलकाता की जीत पर सुहाना खान हुईं भावुक, पिता...

संबंधित खबरें

KKR vs SRH: कोलकाता की जीत पर सुहाना खान हुईं भावुक, पिता ने लगाया गले, देखें वायरल वीड़ियो

कल IPL 2024 का फाइनल मुकाबला चेन्नई में खेला गया, इस मैच में जैसे ही कोलकाता टीम ने जीत हासिल की वैसे ही टीम के मालिक सहित सभी समर्थक खुशी से झूमने लगे, लेकिन इस दौरान कोलकाता टीम के मालिक की बेटी सुहान खान काफी भावुक नजर आईं, जिसके चलते उन्हें उनके पिता ने गले लगा लिया।

दरअसल, जैसे ही कोलकाता टीम ने जीत हासिल कर अपनी फ्रेंचाइजी को चैम्पियन बनाया वैसे ही वैसे ही KKR फ्रेंचाइजी के मालिक शाहरुख खान खुशी से झूमते नजर आए और जब उनकी बेटी सुहाना ने पिता से पूंछा कि “पिताजी आप खुश हैं” तो खान ने वेटी को गले से लगा लिया और साथ ही बेटे आर्यन व इब्राहम भी गले से लगते नजर आए।


जानें ipl 2024 की टेबल पॉइट में किस खिलाड़ी का कौन सा स्थान

आपको बता दें, इस सीजन के आईपीएल में क्वालीफाई करने के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजियों को 14-14 मुकाबले खेलने पड़े, जिसके चलते कोलकाता टीम को 14 में से 9 की जीते के साथ 3 में हार का सामना करना पड़ा और 20 पॉइट्स के साथ प्रथम स्थान पर रही और चैंपियन बनी। फिर दूसरे स्थान पर रही हैदराबाद टीम ने 14 में से 8 मुकाबले जीते और 5 हारकर 17 पॉइट्स के साथ फाइनल तक का सफर तय किया, लेकिन चैम्पियन नहीं बन सकी और साथ ही राजस्थान व बेंगलुरु टीम तीसरे व चौथे स्थान पर रही और प्लेइंगऑफ के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब रही। फिर चेन्नई(5वां), दिल्ली(6ठवां), लखनउ(7वां), गुजरात(8वां), पंजाब(9वां) व मुंबई(10वां) का क्रमश: स्थान रहा।   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय