HomeIPL 2024KKR vs RR: इस सीजन का आखिरी लीग मुकाबला बारिश में धुला,...

संबंधित खबरें

KKR vs RR: इस सीजन का आखिरी लीग मुकाबला बारिश में धुला, जानें क्वालीफायर से लेकर फाइनल मुकाबले तक का सफर

कल 19 मई रविवार को गुवाहटी में आयोजित होने वाला इस लीग सीजन का आखिरी मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया जोकि कोलकात नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाना था, जिसके चलते दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला और इसके बाद लीग राउंड समाप्त हो गया; हांलाकि, अब 21 मई को क्वालीफायर-1 KKR और SRH के बीच खेला जाना है।

दरअसल, रविवार को बारिश के बाद जब साढ़े 10 बजे टॉस हुआ तो फिर वर्षा होने लगी और मजबूरन मैच रद्द करना पड़ा। जिसके बाद अंपायर ने जानकारी दी कि दोनों टीमों KKR vs RR के कप्तान श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन गले मिसकर वापिस लौट गए और दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल गया। जिसके बाद लीग राउंड समाप्त हो गया और चार टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गईं। जिसमें पहले नम्बर पर कोलकाता नाइट राइडर्स है, दूसरे पर सनराइजर्स हैदराबाद, तीसरे पर राजस्थान रॉयल्स और चौथे नम्बर पर रॉयल चैलेंजर बैंगलुरू है।

जानें क्वालीफायर से लेकर फाइनल तक का सफर

हालांकि, अब 21 मई को कोलकाता और हैदराबाद के बीच अहमदाबाद में क्वालीफायर-1 मुकाबला खेला जाएगा, इसमें जीतने वाली टीम 26 मई को फाइनल मुकाबले में भाग लेगी और इसमें हारने वाली टीम 24 मई को उस टीम से मुकाबला करेगी जो क्वालीफायर-2 में विजयी रहेगी, जोकि 22 मई को राजस्थान और बेंगलुरू के बीच खेला जाएगा। दरअसल, क्वालीफायर-1 और क्वालीफायर-2 में जीतने वाली टीमों के बीच 26 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।        

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय