HomeIPL2023KKR ने अपने नए कप्तान का किया ऐलान, श्रेयस अय्यर की जगह...

संबंधित खबरें

KKR ने अपने नए कप्तान का किया ऐलान, श्रेयस अय्यर की जगह इस स्टार बल्लेबाज को मिली कमान

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें एडिशन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है।स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के उपलब्ध न होने की स्थिति में नितीश राणा कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इसकी जानकारी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए दी।

केकेआर के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट मैच के दौरान बैक इंजरी हुई थी। वह अभी तक अपने इस चोट से उबर नहीं पाए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स अपना पहला मुकाबला आगामी 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ मोहाली में खेलेगी। ‌

भारतीय खिलाड़ी पर लगाया दांव

कोलकाता नाइट राइडर्स के पास कप्तानी के लिए कई विदेशी विकल्प मौजूद थे। परंतु उसने अपने प्लेइंग इलेवन के कॉन्बिनेशन को देखते हुए किसी भी विदेशी खिलाड़ी पर दांव नहीं लगाया है। केकेआर के स्क्वाड में आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउदी और शाकिब अल हसन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की भरमार है। विदेशी खिलाड़ी को अपना कप्तान न बनाए जाने के पीछे का सबसे मजबूत तर्क यह है कि यदि इनमें से किसी खिलाड़ी को कप्तान बनाया गया और वह खिलाड़ी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है तो उसे रिप्लेस करने में दिक्कत आएगी। क्योंकि IPL के रूल के मुताबिक चार विदेशी खिलाड़ी ही प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं।

नितीश राणा का IPL करियर

नितीश राणा के IPL करियर की बात की जाए तो उन्होंने साल 2016 में पहली बार इस लीग में हिस्सा लिया था। तब से अब तक उन्होंने 91 मैचों के 85 पारियों में 2181 रन बनाए हैं। नितीश राणा के नाम IPL में 15 अर्धशतक हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 87 रनों का है। ‌

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय