26 मई को आईपीएल का फाइनल मुकाबला कोलकाता और हैदराबाद के बीच खेला गया, जिसमें KKR टीम ने बाजी मारी और चैंपियनशिप हासिल की। शाहरुख खान की कोलकाता टीम चैंपिन बनने की खुशी में रात भर पार्टी चली, जिसमें टीम के खिलाड़ी व मुख्य समर्थक शामिल थे, इस दौरान कैमरे में एक ऐसा दृश्य कैप्चर हुआ, जो सोशल मीड़िया का सुर्खियां बना हुआ है।
दरअसल, जब पार्टी चल रही थी तब उस दौरान एक ऐसा वीडिया रिकॉर्ड हुआ जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं इस वीडियों में टीम के मालिक बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान का एक गाना ‘लूट-पुट गया’ चल रहा है जिस पर कोलकाता टीम के ऑलराउंडर आंद्रे सरेल और बॉलीवुड स्टार अनन्या पांडे जमकर ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे है।
Andre Russell loves Lutt Putt Gaya song a long, KKR team victory celebration last night ❤️ pic.twitter.com/6pZW83pb79
— Syed Irfan Ahmad (@Iam_SyedIrfan) May 27, 2024
ये हरफनमौला खिलाड़ी है KKR की संपत्ती
आपको बता दें, तीन बार चैंपिन बन चुकी कोलकाता टीम के आंद्रे सरेल काफी विश्वसनीय खिलाड़ी हैं अगर कम शब्दों मे कहा जाए तो ये KKR की संपत्ती हैं और साल 2014 से इस टीम के साथ जुडे हुए हैं IPL के फाइनल मुकाबले में इनका काफी अहम रोल रहा, इस दौरान रसेल ने 2.3 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट झटकने का काम किया।
रसेल के इस सीजन का प्रदर्शन
देखें आंद्रे रसेल का IPL प्रदर्शन यहां हम रसेल के प्रदर्शन की बात करें तो ये कोलकाता टीम के काफी जांबाज खिलाड़ी हैं। इस हरफनमौला खिलाड़ी के इस सीजन के प्रदर्शन में भी केकेआर फैंस का दिल जीत लिया। इस सीजन के इन्होंने 15 मुकाबले खेले जिसमें 185 के स्ट्राइक रेट से 222 रन बनाने में कामयाब रहे और साथ ही ताबड़तोड़ गेंदबाजी करते हुए 19 विकेट भी चटकाए।