IPL 2024 के लिए मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होने वाला है, जहां टूर्नामेंट मे प्रतिभाग करने वाली सभी 10 फ्रेंचाइजियां अपना खेमा कम्पलीट करने के लिए 333 लिस्टेड खिलाड़ियों पर बोली लगाने वाली हैं। उससे पहले फ्रेंचाइजियों के बीच हलचल जारी है। इस बार खबर दो बार की चैपिंयन कोलाकाता नाइट राइडर्स से जुड़ी हुई है। जी हां KKR ने आगामी सीजन के लिए अपने कप्तान का ऐलान कर दिया था। फ्रेंचाइजी के श्रेयस अय्यर को दोबारा अपना कप्तान बनाया है। जो पिछले सीजन चोटिल होने कारण नही खेल सके थे।
KKR ने श्रेयस पर अपना भरोसा कायम रखा है। वहीं उनकी गैरमौजूदगी में IPL 2024 में टीम का नेतृत्व करने वाले नीतिश राणा इस बार बतौर कप्तान नहीं बल्कि उपकप्तान के रूप में टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस बदलाव को KKR के CEO ने मंजूर दी है। जिसे फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट करते हुए क्रिकेट फैंस के बीच साझा किया है।
श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाने की घोषणा करते हुए KKR के CEO ने जारी बयान में कहा कि, “यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण था कि श्रेयस चोट के कारण IPL 2023 से चूक गए। हमें ख़ुशी है कि, वह वापस आ गए हैं और हम उन्हें कप्तान के रूप में फिर से चुन रहे हैं। जिस तरह से उन्होंने अपनी चोट से उबरने के लिए कड़ी मेहनत की है और जिस तरह का फॉर्म उन्होंने दिखाया है, वह उनके कौशल का प्रमाण है। हम इस बात के लिए भी आभारी हैं कि नीतीश पिछले सीजन में श्रेयस की जगह लेने के लिए आगे आए। उन्होंने शानदार काम किया। इसमें कोई संदेह नहीं है कि, उप-कप्तान के रूप में नीतीश KKR के हित के लिए हर संभव तरीके से श्रेयस का समर्थन करेंगे।“
Quick Update 👇#IPL2024 @VenkyMysore @ShreyasIyer15 @NitishRana_27 pic.twitter.com/JRBJ5aEHRO
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) December 14, 2023
वहीं KKR में बतौर कप्तान फिर से वापसी करने के बाद श्रेयस अय्यर का बयान भी सामने आया है। उन्होंने जारी बयान में कहा कि, “मेरा मानना है कि पिछले सीजन में हमें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जिसमें चोट के कारण मेरी अनुपस्थिति भी शामिल थी। नीतीश ने न केवल मेरे लिए बल्कि अपने सराहनीय नेतृत्व से भी बहुत अच्छा काम किया। मुझे खुशी है कि KKR ने उन्हें उपकप्तान बनाया है। इसमें कोई संदेह नहीं कि, इससे नेतृत्व समूह मजबूत होगा।”
बताते चलें कि, श्रेयस अय्यर की गैर मौजूदगी में नीतीश के नेतृत्व में टीम ने 14 में से 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की थी। 12 अंको के साथ टीम ने सातवें पायदान पर अपना सफर खत्म किया था,ऐसे में इस सीजन उसे ढेर सारी उम्मीदें हैं।