इसी साल के अक्टूबर- नवंबर माह में भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होना है। जिसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और ICC अपनी तैयारियों में जुटा है। पिछले वर्ल्ड कप की उपविजेता रही न्यूजीलैंड के लिए आगामी वर्ल्ड कप कुछ खास नजर नहीं आ रहा है। क्योंकि उसके स्टार खिलाड़ियों के आउट होने का सिलसिला लगातार जारी है। कप्तान केन विलियमसन के बाद कीवी टीम के लिए अब एक और बुरी खबर सामने आई है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल चोट के कारण आगामी वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड में आयोजित T20 ब्लास्ट में वार्सेस्टरशायर रैपिड्स के लिए बल्लेबाजी करते हुए ब्रेसवेल को दाहिने अकिलस में चोट आई है। जिसकी उन्हें सर्जरी करानी होगी।
बृहस्पतिवार को होगी सर्जरी
32 वर्षीय आलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को यार्कशायर के खिलाफ पिछले शुक्रवार को मुकाबले के दौरान चोट लगी थी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गुरुवार यानी 15 जून को ब्रेसवेल ब्रिटेन में अपनी सर्जरी करवाएंगे। जिसके बाद उन्हें कम से कम 6 से 8 महीने तक रिहैब से गुजरना होगा। चूंकि वर्ल्ड कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में होना है। जिस वजह से वह इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सर्जरी के बाद माइकल ब्रेसवेल को ब्रिटेन से अपने देश न्यूजीलैंड लौटने में करीब दो सप्ताह तक का समय लग सकता है। क्योंकि मेडिकल क्लीयरेंस मिलने के बाद ही वह न्यूजीलैंड लौटेंगे।
Injury News | Michael Bracewell is set to be sidelined for six to eight months after rupturing his right achilles while batting for the @WorcsCCC Rapids in the English T20 Blast. https://t.co/5XgJ6OeS5s
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) June 14, 2023
कप्तान विलियमसन के रूप में लगा था पहला झटका
कीवी टीम को ब्रेसवेल के रूप में वर्ल्ड कप से पहले यह दूसरा झटका लगा है। इससे पहले केन विलियमसन IPL के दौरान गुजरात टाइटंस के लिए पहला मुकाबला खेलते वक्त फील्डिंग के दौरान अपना घुटना चोटिल कर बैठे थे। जिसके बाद वह न सिर्फ इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के पूरे सीजन से बाहर हो गए, बल्कि उनका वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलने का सपना भी टूट गया। विलियमसन करीब 6 महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं। जिस वजह से उनका इस वर्ल्ड कप में खेलना लगभग असंभव है। परंतु अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।