भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन IPL के बाद क्रिकेट से दूर है। वह इस वक्त किसी भी फार्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है। ऐसे में शिखर धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। शिखर धवन भले ही क्रिकेट के मैदान में मौजूद न हो परंतु वह अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने में पीछे नहीं रहते हैं। रील्स बनाने के लिए मशहूर शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर एक नया कारनामा कर दिया है। दरअसल गब्बर ने फिल्म अभिनेता ‘एक्टर विजय’ की आगामी फिल्म लियो(Leo) के ‘ना रेडी’ सॉन्ग पर डांस करते हुए एक रील अपलोड किया है। जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
फिल्म लियो का सॉन्ग ‘ना रेडी’ जून के आखिरी सप्ताह में रिलीज हुआ था। इस गाने ने यूट्यूब पर तहलका मचा रखा है। इस गाने को अभी तक यूट्यूब पर करोड़ों संख्या में प्रशंसक देख चुके हैं। जिसके चलते सोशल मीडिया यूजर्स इस पर खूब रील्स भी बना रहे हैं। धवन के इस रील्स पर कई क्रिकेटर ने अपने रिएक्शन दिए हैं। जिसमें भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, इरफान पठान का नाम शामिल है।
दिनेश कार्तिक ने कमेंट बॉक्स में लिखा कि, हां अच्छा है चेहरे का भाव और भी बेहतर, उसी दौरान युजवेंद्र चहल ने लिखा कि, “क्या बर्थडे गिफ्ट है शिक्खी भैया इस बात पर बिग चुम्मा बनता है।”जिसके जवाब में शिखर धवन ने कहा कि, “तेरे लिए तो जान भी हाजिर है भाई”। इसके अलावा इरफान पठान ने हंसने वाला इमोजी कमेंट किया है।
बताते चलें कि, शिखर धवन लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। अगर T20 इंटरनेशनल की बात करें तो उन्होंने साल 2021 में अपना आखिरी टी-20 मुकाबला खेला है। उसके बाद से वह टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाए हैं। शिखर धवन ने अभी हाल ही में संपन्न हुए इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स की अगुवाई करते हुए 11 मुकाबलों में 41.44 की औसत से 373 रन बनाए थे। उसके बावजूद वहां टीम इंडिया में वापसी करने में नाकामयाब रहे हैं।