पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज वहाब रियाज को एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है। गुरुवार को उन्हें पाकिस्तान के पंजाब राज्य का कार्यवाहक स्पोर्ट्स मिनिस्टर बनाया गया। 26 जनवरी को पंजाब की राज्यपाल बाली उर रहमान ने लाहौर के गवर्नर हाउस में कैबिनेट को शपथ दिलाई। जिसमें 8 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण किया। परंतु वहाब रियाज समेत तीन मंत्री शपथ ग्रहण के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। जिन्हें बाद में शपथ दिलाई जाएगी।आइए पाकिस्तान के इस क्रिकेटर के बारे में जान लेते हैं, जिसे मैदान में खेलते-खेलते खेलमंत्री बना दिया गया।
वहाब रियाज
वहाब रियाज इस समय बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं। वह खुलना टाइगर्स टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने साल 2019 में सीमित ओवर प्रारूप पर फोकस करने की बात कह कर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। परंतु दिसंबर 2020 के बाद से उन्हें पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला है। वहाब रियाज टी-20 क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज हैं। टी 20 क्रिकेट में उनके अलावा ड्वेन ब्रावो, राशिद खान, सुनील नरेन, शाकिब अल हसन और इमरान ताहिर जैसे गेंदबाज ही 400 से अधिक विकेट ले सके हैं।
IPL को बताया था PSL से बेस्ट
वहाब रियाज पाकिस्तान के ऐसे पहले क्रिकेटर नहीं है जिन्होंने राजनीति में कदम रखा है। उनसे पहले सैयद इफ्तिखार अली बुखारी,अब्दुल हफीज करदार, सरफराज नवाज मलिक, इमरान खान और आमिर सोहेल ऐसा कर चुके हैं। इनमें से इमरान खान तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री तक बन चुके हैं। आपको बता दें, साल 2021 में वहाब रियाज ने IPL को दुनिया का बेस्ट क्रिकेट लीग बताया था। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि, इसका मुकाबला पाकिस्तान सुपर लीग(PSL)समेत कोई भी लीग नहीं कर सकती। क्योंकि इसमें दुनिया भर के बेस्ट क्रिकेटर शामिल होते हैं।