न्यूजीलैंड टीम के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन ने टेस्ट टीम के कप्तानी के पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि उन्होंने एकदिवसीय एवं टी-20 क्रिकेट में कप्तानी जारी रखने की बात कही है। इसके अतिरिक्त टेस्ट क्रिकेट में बतौर बल्लेबाज वह खेलते रहेंगे। केन विलियमसन के इस्तीफे के बाद तेज गेंदबाज टिम साउदी को टेस्ट क्रिकेट में नेतृत्व का जिम्मा सौंपा गया है।साउदी, ने 346 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, और उन्होंने 22 मैचों में न्यूजीलैंड की टी-20 टीम का नेतृत्व किया है, न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर जाने वाली है। इस महीने साउदी पाकिस्तान के टेस्ट दौरे पर टीम का नेतृत्व करते हुए न्यूजीलैंड के 31वें टेस्ट कप्तान बन जाएंगे। इसके अतिरिक्त विलियमसन की अनुपस्थिति में टीम का नेतृत्व करने वाले सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम को उप-कप्तान बनाया गया है।
क्या बोले विलियमसन?
कप्तानी के पद से इस्तीफा देने के बाद केन विलियमसन ने कहा कि “टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड की कप्तानी करना अविश्वसनीय रूप से विशेष सम्मान रहा है।मेरे लिए, टेस्ट क्रिकेट खेल का शिखर है और मैंने इस प्रारूप में टीम का नेतृत्व करने की चुनौतियों का आनंद लिया है।कप्तानी के तौर पर मैदान के अंदर और बाहर जिम्मेदारियां बढ़ जाती है और मेरे करियर के इस पड़ाव पर मुझे लगता है कि इस फैसले के लिए यह सही समय है। आगे उन्होंने कहा कि “NZC के साथ विचार-विमर्श के बाद, हमने महसूस किया कि अगले दो वर्षों में दो विश्व कप के साथ सीमित ओवरों के प्रारूप में कप्तानी जारी रखना बेहतर होगा।”मैं कप्तान के रूप में टिम साउदी और उप-कप्तान के रूप में टॉम का समर्थन करने के लिए उत्साहित हूं। अपने अधिकांश करियर में इन दोनों के साथ खेलने के बाद, मुझे विश्वास है कि वे बहुत अच्छा काम करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के लिए खेलना और तीनों प्रारूपों में योगदान देना मेरी पहली प्राथमिकता है और मैं उस क्रिकेट के लिए उत्सुक हूं जो हमारे पास है।”
बतौर कप्तान केन विलियमसन
बतौर टेस्ट कप्तान केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड के लिए 40 टेस्ट खेले हैं। जिसमें उन्हें 22 टेस्ट में जीत, 8 ड्रा और 10 में हार का सामना करना पड़ा है।कप्तान के तौर पर उनका औसत 57 रहा है। केवल एम क्रो (54) ने भी NZ के लिए कप्तान के रूप में 50 या उससे अधिक का औसत रखा है।विलियमसन ने कप्तान के रूप में 22 टेस्ट जीत में, आठ शतकों के साथ बल्लेबाजी में 79 का औसत बनाया है। जबकि कप्तान के रूप में विलियमसन के नाम 11 शतक हैं।जो NZ में एक रिकॉर्ड है। इसके अतिरिक्त 40 टेस्ट या उससे अधिक टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले सभी खिलाड़ियों में, केवल ब्रायन (57.83)लारा ही ऐसे कप्तान हैं, जिनका औसत विलियमसन(57.43) से अधिक औसत है।