Homeफीचर्ड‘शांत रहो, मैं भी वही करता हूं’ धोनी ने बताई मैच फिनिशिंग...

संबंधित खबरें

‘शांत रहो, मैं भी वही करता हूं’ धोनी ने बताई मैच फिनिशिंग की टिप्स, रिंकू ने किया खुलासा

भारत की मेजबानी में चल रही तीन टी20 मैचों की श्रृंखला का आगाज पहले मैच की जीत के साथ हुआ, इस दौरान नाबाद रहे शिवम दुवे ने अर्धशतक लगाकर मैच की जीत में अहम योगदान दिया। वहीं, मैच की समाप्ती में इनके साथी रहे रिंकू सिंह ने भी 9 गेंदे खेलते हुए 16 रन बनाकर इनका शानदार साथ देने का काम किया। मैच की समाप्ती के बाद रिंकू ने ब्रॉडकास्टर से बातचीत के दौरान एम एस. धोनी की उस टिप्स का खुलासा किया जो उन्होंने खुद रिंकु को बताई थी।

हालांकि रिंकू सिंह ने यही टिप्स ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैच के दौरान पहले मैच में अपनाई थी। उस समय भी इन्होंने 14 गेंदो की पारी खेली जिसमें इन्होंने 4 चौकों के साथ 22 बनाए। जिस कारण मैच में जीत मिली। जब मैच के अंत में रिंकू से पूछा गया कि वह अन्त में इतना शांत कैसे खेल लेते हैं, तब इन्होंने इसका श्रेय महेन्द्र सिंह धोनी को ही दिया था।

वहीं अब, मोहाली में मैच समाप्ति के बाद जब रिंकू सिंह ब्रॉडकास्टर से बातचीत कर रहे थे तब इन्होंने अपनी उस टिप्स का खुलासा करते हुए कहा, जब मैं माही भाई(महेंद्र सिंह धोनी) से मिला तब उन्होंने मुझे कुछ टिप्स दिए थे, जिनके अनुसार मैं खेलता हूं।

उन्हेंने कहा, “मुझे नंबर 6 पर बैटिंग करने और गेम फिनिश करने की आदत है, मैं इस काम से बहुत खुश महसूस कर रहा हूं। ठंडी परिस्थितियों का आनंद लिया, हालांकि फील्डिंग करते समय यह कठिन था। मैं बस अपने आप से बात करने की कोशिश करता हूं, छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए, मुझे बहुत अधिक गेंदों का सामना करने या बहुत अधिक रन बनाने का मौका नहीं मिलता है, यही बात मैं खुद से कहता रहता हूं।”

रिंकू सिंह ने आगे कहा, “मैंने माही भाई (एमएस धोनी) से बात की है, उन्होंने मुझसे कहा कि गेंद के अनुसार प्रतिक्रिया करो, शांत रहो और मैं भी वही करता हूं। मैं बल्लेबाजी करते समय ज्यादा नहीं सोचता, बस गेंद पर प्रतिक्रिया करता हूं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय