Homeफीचर्डKashmir मुद्दे पर Shahid Afridi की ‘भारत’ को चेतावनी

संबंधित खबरें

Kashmir मुद्दे पर Shahid Afridi की ‘भारत’ को चेतावनी

Kashmir की जंग अब सियासत से क्रिकेट के मैदान तक पहुँच गयी और इसे क्रिकेट के मैदान तक लाना वाला कोई और नहीं लाला हैं यानी पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी। अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अफरीदी सुर्खियों में बने रहना का कोई भी मौका नहीं छोड़ते और उनका सुर्खियों में बने रहने का सबसे बड़ा हथियार है Kashmir.

अफरीदी का पसंदीदा काम, लेना Kashmir का नाम
कश्मीर का राग अलापना शाहिद अफरीदी का पसंदीदा काम बन चुका है। अफरीदी चाहे इंटरव्यू दे रहें हो या फिर कहीं भाषण दे रहें हो वो कश्मीर और भारत के बारें में बोलना नहीं भूलते हैं।

जानिए क्या था पूरा मामला…
अब आइए डालते हैं नज़र पूरे मामले पर…..तो शाहिद अफरीदी हाल में क़तर में खेले जा रहे लीजेंड लीग क्रिकेट में एशिया लायंस के कप्तान थे। और इसके फाइनल्स से पहले उन्होंने अपनी शमशीर से कश्मीर का मुद्दा निकला और एक बड़े विवाद को पैदा कर दिया। एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स के बीच खेले गए खिताबी मुकाबले में उनसे कश्मीर को लेकर सवाल पूछा गया। जिस पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि, “दुनिया में जहां भी जालिम होंगे या फिर किसी पर जुल्म होगा तो मैं आवाज उठाऊंगा। फिर चाहे वो पाकिस्तान हो या भारत या फिर दुनिया का कोई भी कोना क्योंकी जालिम, जालिम ही होता है। गलत के खिलाफ आंखे बंद नहीं करनी चाहिए।”

PM मोदी से क्या की अफरीदी ने ख़ास अपील?
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार अफरीदी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से एक खास अपील भी की है। और उनकी PM मोदी से अपील है कि, “भारत और पाकिस्तान बीच क्रिकेट होने दिया जाए।” पाकिस्तानी दिग्गज ने आगे कहा कि, “इसमें कोई शक नहीं है कि BCCI सबसे ज़्यादा मजबूत बोर्ड है, मगर बोर्ड को ज्यादा जिम्मेदार भी होना होगा।”

लीजेंड लीग क्रिकेट का विजेता बना लायंस
बताते चलें लीजेंड लीग क्रिकेट के खिताबी मुकाबले में लायंस ने जायंट्स को 23 गेंद शेष रहते ही 7 विकेट से हरा दिया। जायंट्स ने 148 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे लायंस ने 16.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। और लीजेंड लीग क्रिकेट का खिताब अपने नाम किया।

अफरीदी ने तिरंगे पर सिग्नेटचर दे कर मचाया बवाल
वैसे कुछ दिनों पहले लाला ने तिरंगे पर अपना सिग्नेटचर दे कर भी काफी विवाद पैदा कर दिया था। कुछ लोग इसकी सराहना कर रहे थे तो वहीं कुछ का कहना था कि तिरंगे पर सिग्नेवचर देना हमारे संविधान के खिलाफ है। और ये हमारे तिरंगे का अपमान है।

खीर की जगह मांगा Kashmir
वैसे आपके हिसाब से क्या अफरीदी का बयान सही था या उन्होंने खीर की जगह कश्मीर मांग कर बड़ी भूल कर दी है। अपनी राय हमें कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय