Homeफीचर्ड'करो या मरो' के मुकाबले में कप्तान हार्दिक कर सकते हैं बड़ा...

संबंधित खबरें

‘करो या मरो’ के मुकाबले में कप्तान हार्दिक कर सकते हैं बड़ा बदलाव, जानिए भारत का संभावित प्लेइंग इलेवन?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला बुधवार शाम 7:00 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाना है। रांची में खेले गए पहले मुकाबले में मेहमान टीम ने जीत दर्ज की थी।जबकि लखनऊ में खेले गए दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर जबरदस्त वापसी की है।इस वक्त दोनों टीमें एक-एक की बराबरी पर हैं।जिस कारण तीसरा मैच एक फाइनल मुकाबले की तरह ट्रीट किया जा रहा है। लखनऊ में खेले गए दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए संघर्ष करती हुई नजर आई थी। ऐसे में माना जा रहा है कि भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या “करो या मरो” के इस मुकाबले में बड़ा बदलाव कर सकते हैं। आइए समझते हैं कि आखिरी मुकाबले में भारत का संभावित प्लेइंग इलेवन कैसा हो सकता है।

शीर्ष क्रम के बल्लेबाज

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दोनों शुरुआती मुकाबले में भारत की ओपनिंग जोड़ी ने निराश किया है। सलामी बल्लेबाज ईशान किशन लंबे समय से फ्लॉप चल रहे हैं, तो वहीं शुभमन गिल का बल्ला भी टी -20 में खामोश रहा है। इसलिए संभावना जताई जा रही है कि कप्तान हार्दिक पांड्या पृथ्वी शॉ को मौका दे सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो पृथ्वी शॉ 18 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे।

मिडल ऑर्डर और फीनिशर

मध्यक्रम में बदलाव की संभावना कम ही नजर आ रही है।नंबर तीन पर राहुल त्रिपाठी, नम्बर 4 पर सूर्य कुमार यादव, नंबर पांच पर खुद कप्तान हार्दिक पांड्या खेलते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा गेंद और बल्ले दोनों से महत्वपूर्ण योगदान दे रहे वाशिंगटन सुंदर और दीपक हुड्डा फिनिशर की भूमिका निभाएंगे।

गेंदबाजी सेक्शन में बदलाव

गेंदबाजी सेक्शन में अधिक बदलाव की संभावना नहीं है।क्योंकि पिछले मुकाबले में शिवम मावी को भारतीय टीम में खेलने का मौका जरूर दिया था परंतु उनसे सिर्फ एक बार ही ओवर कराया गया, ऐसे में उनकी जगह हार्दिक पांड्या युवा गेंदबाज मुकेश कुमार को पदार्पण करने का मौका दे सकते हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग-XI

ईशान किशन (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, उमरान मलिक।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय