ऑस्ट्रेलिया ने मार्च के महीने में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज को रद्द कर दिया है। यह मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाने थे। परंतु अफगानिस्तान के तालिबान सरकार की गलत नीतियों की वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज से हटने का फैसला किया। इस सीरीज को रद्द करने के पीछे की वजह, हाल ही में तालिबान सरकार द्वारा महिलाओं एवं लड़कियों की पढ़ाई तथा रोजगार संबंधी पाबंदियों की घोषणा को बताया जा रहा है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया के इस फैसले के बाद इसका रिएक्शन भी देखने को मिला है।ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से खेलने वाले अफगानिस्तान के दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान ने BBL से अपना नाम वापस लेने की बात कही है।
राशिद ने ट्वीट कर जताई नाराजगी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च में होने वाली द्विपक्षीय सीरीज के रद्द होने से आहत राशिद खान ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि, “क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा मार्च में होने वाले वनडे सीरीज को खेलने से इंकार किए जाने की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ है। मैं अपने देश के लिए खेलते हुए गर्व महसूस करता हूं। हमने पिछले कुछ वर्षों में अपने क्रिकेट को काफी विकसित किया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले का हमपर बुरा असर पड़ेगा।”करामाती खान ने आगे लिखा कि, “यदि ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान से क्रिकेट खेलने में असहज महसूस करता है तो मैं भी BBL में अपनी मौजूदगी दर्ज कर किसी को असहज नहीं करना चाहूंगा। इसलिए BBL टूर्नामेंट में अपने खेलने को लेकर मैं भी भविष्य में विचार करूंगा। क्रिकेट देश के लिए एक आस है। राजनीति को इससे दूर रखना चाहिए।”
ACB का पक्ष
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा सीरीज रद्द किए जाने पर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में कहा है कि अगर ऑस्ट्रेलिया अपना फैसला वापस नहीं लेता है। तो उसे बिग बैश लीग में अफगानिस्तान के खिलाड़ियों की उपलब्धता पर पुनर्विचार करना होगा। इसके अलावा ACB ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले को जघन्य बताया है। आपको बता दें पिछले 2 सालों में यह दूसरा मौका है जब आस्ट्रेलिया ने तालिबान सरकार की महिलाओं से संबंधित नीतियों का हवाला देते हुए किसी द्विपक्षीय सीरीज से अपना नाम वापस लिया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने नवंबर 2021 में होबार्ट में होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के दौरान भी ऐसा ही किया था।
ICC के CEO ने भी जताई चिंता
ICC के CEO ज्योफ एलार्डिस ने स्वीकार किया कि अफगानिस्तान में हाल के दिनों में जो चीजे घटित हुई वह चिंताजनक है और मार्च में होने वाली अगली बैठक में इस पर विचार किया जाएगा।एलार्डिस ने कहा कि, प्रशासन में हुए बदलाव के बाद बोर्ड की प्रगति पर हम निरंतर नजर बनाए हुए हैं।यह चिंताजनक है कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड में प्रगति नहीं हो रहा है। जहां तक हमारी जानकारी है कि इस समय क्रिकेट अफगानिस्तान में किसी भी प्रकार की गतिविधि नहीं हो रही है।