Homeफीचर्डकराची टेस्ट: बाबर ने तोड़ा रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड, मजबूत स्थिति में...

संबंधित खबरें

कराची टेस्ट: बाबर ने तोड़ा रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड, मजबूत स्थिति में पाक

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम पर खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम बेहतर स्थिति में दिख रही है। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम शतक और विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने शानदार अर्धशतक जमाया है। पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में अपना 9 वां शतक लगाकर बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ा है। बाबर आजम एक कैलेंडर ईयर में बतौर कप्तान 25 बार, 50 या उससे अधिक रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने साल 2005 में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते हुए 24 बार यह कारनामा किया था।

बाबर आजम ने एक और बड़ी उपलब्धि ‌अपने नाम दर्ज कराई है वह साल 2022 में टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बाबर आजम ने इस वर्ष चार शतक और सात अर्धशतक जमाए हैं। जिसके लिए बाबर आजम ने 16 पारियों में बैटिंग की है।

WTC पॉइंट टेबल में पाकिस्तान

बतौर कप्तान बाबर आजम ने भले ही इस वर्ष बेहतर प्रदर्शन किया है। परन्तु पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट टेबल में 7वें नंबर पर काबिज है। अभी पाकिस्तान के 38.89% अंक हैं। जबकि दूसरी टीम न्यूजीलैंड 25.93% अंक लेकर 8वें नंबर पर हैं। ये दोनों टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी हैं।

पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन

अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद, बाबर आजम (कप्तान), सऊद शकील, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), आगा सलमान, नौमान अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, अबरार अहमद, मीर हमजा।

न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन

टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (wk), माइकल ब्रेसवेल, टिम साउदी (c), ईश सोढ़ी, नील वैगनर, एजाज पटेल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय