Homeफीचर्डउस बंदे की खोज में जुटे कपिल देव जिसने वर्ल्ड कप 2023...

संबंधित खबरें

उस बंदे की खोज में जुटे कपिल देव जिसने वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल बनाया, गुस्सा सातवें आसमान पर….

1983 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल को लेकर चिंता जाहिर की है। उनका मानना है कि भारत इस टूर्नामेंट का आयोजक होने के बावजूद उसका लाभ नहीं उठा पा रहा है। टूर्नामेंट के दौरान उसे अपने देश में भी काफी ट्रेवल करना होगा। दरअसल आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। जिसका पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। जबकि मेजबान भारत 8 अक्टूबर को चेन्नई में आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने सफर की शुरुआत करेगा। जिसके बाद उसे अपना ग्रुप स्टेज का मुकाबला खेलने के लिए अलग-अलग शहरों का दौरा करना होगा।

जिसको लेकर कपिल देव का कहना है कि वर्ल्ड कप 2023 के दौरान खिलाड़ियों के लिए चार्टर्ड फ्लाइट की व्यवस्था की जानी चाहिए, ताकि किसी भी प्लेयर के लिए थकान का कोई मुद्दा न हो।

टीम इंडिया पर जताया भरोसा

पूर्व ऑलराउंडर कपिल देव ने द वीक को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि, भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 में 11 मैच खेल रही है इस दौरान उसे काफी यात्रा करना होगा…यह शेड्यूल किसने बनाया? कभी आप धर्मशाला जा रहे हैं फिर बेंगलुरु, कोलकाता अहमदाबाद…जैसे नौ अलग-अलग जगहों पर यह मुकाबले खेले जा रहे हैं।”

इसके अलावा कपिल देव ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम पर अपना विश्वास भी जताया। उनका मानना है कि, भारतीय टीम के आगामी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में पहुंचने की प्रबल संभावना है। केवल उसे ICC खिताब जीतने के लिए अंतिम पड़ाव पार करने की जरूरत है।

बताते चलें कि, वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन 10 अलग-अलग स्थानों पर किया जा रहा है। जिसमें हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बैंगलोर, मुंबई और कोलकाता शामिल हैं। इसके अलावा गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम को 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक अभ्यास मैचों की मेजबानी का जिम्मा सौंपा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय