Homeफीचर्डकंगारू टीम के स्टार बल्लेबाज ने क्रिकेट को कहा अलविदा, जानिए कैसा...

संबंधित खबरें

कंगारू टीम के स्टार बल्लेबाज ने क्रिकेट को कहा अलविदा, जानिए कैसा रहा करियर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज शान मार्श ने फर्स्ट क्लास और वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।शान मार्श ने 17 वर्ष की उम्र में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए 8347 रन बनाए थे। जिसमें 20 शतक और 43 अर्धशतक शामिल हैं। शान मार्श ने शील्ड क्रिकेट में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने के मामले में तीसरा स्थान हासिल किया है। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से क्रिकेट के तीनों प्रारूपों को मिलाकर 126 अन्तर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं।

शान मार्श का क्रिकेट करियर

39 वर्षीय शान मार्श ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान 38 टेस्ट मैचों में 2265 रन, 73 वनडे मुकाबलों में 2773 रन तथा 15 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 255 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने वनडे क्रिकेट में 7 तथा टेस्ट क्रिकेट में 6 बार शतकीय पारी भी खेली है।शान मार्श के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे बड़ी उपलब्धि वेस्टर्न आस्ट्रेलिया को शेफील्ड शील्ड खिताब दिलाना रहा। उन्होंने साल 2021-22 में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई करते हुए 1998-99 के बाद पहली बार खिताब दिलाया है।

बात अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की करें तो शान मार्श पिछले 4 वर्षों से ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा नहीं है।शान मार्श ने अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच 15 जून 2019 को वनडे विश्वकप के दौरान खेला था। श्रीलंका के खिलाफ द ओवल में खेले गए इस मुकाबले में वह महज 3 रन बनाकर आउट हो गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय