क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को दक्षिण अफ्रीका और भारत दौरे के लिए अपने T20 स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस टीम के ऐलान के साथ कंगारू टीम में T20 प्रारूप के लिए अपने नए कप्तान का भी चुनाव कर लिया है। मिशेल मार्श को ऑस्ट्रेलिया टीम का नया कप्तान बनाया गया है। दरअसल इसी साल की शुरुआत में आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान आरोन फिंच ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। जिसके बाद कंगारू टीम को सीमित ओवरों के सबसे छोटे प्रारूप में नए नेतृत्व की दरकार थी। जिसे अब मिशेल मार्श ने पूरा किया है। दक्षिण अफ्रीका के लिए T20 स्क्वाड के ऐलान के साथ इस बात के भी संकेत मिल गए हैं कि मिशेल मार्श साल 2024 के आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में कंगारू टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आ सकते हैं।
मिशेल मार्श को कप्तानी सौंपने के बाद क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने इस बात की संभावना जताई है कि वह बतौर फुल टाइम कैप्टन कंगारू टीम को लीड कर सकते हैं। जॉर्ज बेली ने कहा कि, “मिचेल मार्श लंबे समय से सफेद बॉल क्रिकेट के एक वरिष्ठ खिलाड़ी रहे हैं। कप्तान बनने से उनके लिए इंटरनेशनल लेवल पर अपने कौशल को बढ़ाने का अवसर मिला है। हम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर उनके द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने की आशा करते हैं।”
वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम से बाहर किए जाने के बाद मार्नस लाबुशेन का वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूटता नजर आ रहा है।जबकि अनकैप्ड लेग स्पिनर तनवीर सांघा और ऑलराउंडर आरोन हार्डी इस साल के अंत में भारत में खेले जाने वाले टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल हो गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम :
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, एरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा।
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टी20 स्क्वॉड :-
मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेसन बेहरेनडॉर्फ, टिम डेविड, नाथन एलिस, एरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा।
दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज का शेड्यूल
30 अगस्त: पहला टी20 मैच, डरबन (31 अगस्त, दोपहर 2 बजे AEST)
1 सितंबर: दूसरा टी20 मैच, डरबन (2 सितंबर, 2 बजे AEST)
3 सितंबर: तीसरा टी20 मैच, डरबन,(3 सितंबर, रात 10 बजे AEST)
ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका ODI सीरीज शेड्यूल
7 सितंबर: पहला वनडे, ब्लोमफोंटेन (डी/एन), रात 9 बजे
9 सितंबर: दूसरा वनडे, ब्लोमफोंटेन (डी/एन), रात 9 बजे
12 सितंबर: तीसरा वनडे, पोटचेफस्ट्रूम (डी/एन), रात 9 बजे (एईएसटी)।
15 सितंबर: चौथा वनडे, सेंचुरियन (डी/एन), रात 9 बजे (एएसटी)।
17 सितंबर: पांचवां वनडे, जोहान्सबर्ग, शाम 6 बजे (एईएसटी)।
भारत-ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज शेड्यूल
22 सितंबर: पहला वनडे, मोहाली (डी/एन), शाम 6 बजे
24 सितंबर: दूसरा वनडे, इंदौर (डी/एन), शाम 6 बजे
27 सितंबर: तीसरा वनडे, राजकोट (डी/एन), शाम 6 बजे