भारत वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी के लिए पूरी तरीके से तैयार है। वर्ल्ड कप शुरू होने में अब महज 5 दिनों का वक्त बाकी है।उससे पहले इस वर्ल्ड कप में प्रतिभाग करने वाली सभी 9 विदेशी टीमें भारत पहुंच चुकी हैं। क्योंकि इस टूर्नामेंट की मेजबानी BCCI कर रहा है, इसलिए यहां स्पिन का बोलबाला रहने वाला है। इस कारण सभी टीमें वर्ल्ड कप में उतरने से पहले स्पिन को लेकर विशेष तैयारी कर रही हैं। स्पिन के खिलाफ अपने बल्लेबाजों को तैयार करने के लिए पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज आर अश्विन की तरह बॉलिंग करने वाले डेप्लीकेट अश्विन महेश पीठिया को कॉलअप किया। परंतु हैरान करने वाली बात यह है कि, महेश पिठिया ने ऑस्ट्रेलिया का यह ऑफर ठुकरा दिया है।महेश पीठिया भारत के घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा के लिए खेलते हैं।
उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई शिविर में काम किया था। उस दौरान आस्ट्रेलिया की टीम ने उन्हें आर अश्विन के खिलाफ खास तैयारी करने के लिए बुलाया था। क्योंकि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी आर अश्विन भारतीय टीम का हिस्सा थे। अब एक बार फिर से अक्षर पटेल के वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद आर अश्विन की टीम इंडिया में वापसी हुई है। जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने फिर से महेश को याद किया परंतु उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया।
महेश पिठिया का बयान
महेश पिठिया ने सपोर्ट स्टार को बताया कि,“यह निश्चित रूप से एक रोमांचक प्रस्ताव था, लेकिन फिर, मैं अगले महीने से शुरू होने वाले घरेलू सीज़न के लिए बड़ौदा सेट-अप का भी हिस्सा हूं। इसलिए, मैंने इसके बारे में सोचा, हमने अपने कोच से भी बात की और उन्हें सूचित किया कि इस बार मेरे लिए शिविर में शामिल होना संभव नहीं होगा।”
महेश पिठिया ने इस बात का भी खुलासा किया कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर आर अश्विन की वापसी से किस कदर डरे-सहमे हुए हैं। उन्होंने कहा कि,“जैसे ही BCCI ने अक्षर के रिप्लेसमेंट के रूप में अश्विन की घोषणा की, मुझे फोन आया। इंटरनेशनल टीमों के साथ काम करना हमेशा रोमांचक होता है, लेकिन मेरी प्राथमिकता घरेलू क्रिकेट है। मैं बड़ौदा के लिए खेलते हुए यहां तक आया हूं और लंबे सीज़न से पहले, मैंने सोचा कि मुझे अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए और कंगारू टीम में शामिल नहीं होना चाहिए।”
बताते चलें कि,अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीन मैचों के वनडे सीरीज के लिए भारत ने आर अश्विन को अपनी टीम में शामिल किया था। जहां उन्होंने दो शुरुआती मुकाबले में हिस्सा लेते हुए चार विकेट चटकाकर वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी पेश की। अक्षर पटेल के बाहर होने के बाद आर अश्विन को वर्ल्ड कप स्क्वॉड के बदलाव के अंतिम दिन अचानक टीम में शामिल किया गया।