केन विलियमसन ने रचा इतिहास..यह खिलाड़ी है बहुत ख़ास..स्टीव स्मिथ का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा..विराट कोहली और जो रूट को भी पीछे छोड़ा..
इस वक्त साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। टेस्ट सीरीज के दोनों मैचों में केन विलियमसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया है। अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भी उन्होंने शतक जड़ कर टेस्ट क्रिकेट का अपना 32वां शतक लगा लिया है।
आपको बता दें..केन विलियमसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में इस मुकाम तक पहुंचने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। केन विलियमसन ने 32 टेस्ट शतक लगाने के लिए 172 पारियां ली। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के नाम था, स्टीव स्मिथ ने अपना 32वां टेस्ट शतक 174वीं पारी में लगाया था। वहीं केन विलियमसन की बात करें तो यह पिछले 7 टेस्ट में उनका 7वां शतक है।
इतना ही नहीं केन विलियमसन चौथी पारी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए हैं। केन विलियमसन का यह टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में 5वां शतक है, इस लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान टॉप पर थे, मगर अब केन विलियमसन ने उनकी बराबरी कर ली है। इसके अलावा केन विलियमसन इस शतक के साथ फैब-4 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में स्टीव स्मिथ के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं। स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन के नाम 32-32 शतक हैं, वहीं रूट के नाम 30 तो विराट कोहली 29 टेस्ट शतक के साथ चौथे नंबर पर हैं।
वैसे..विराट कोहली निजी कारणों के चलते इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेल रहे हैं। लेकिन..अगर वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेलते तो उनके शतकों के संख्यां में इजाफा देखने को मिल सकता था।
अब जाते-जाते आइए एक बार नज़र डाल लेते हैं..पारी के आधार पर..टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 32 शतक जड़ने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों पर..
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 32 शतक (पारी के आधार पर)
- केन विलियमसन* – 172 पारी
- स्टीव स्मिथ – 174 पारी
- रिकी पोंटिंग – 176 पारी
- सचिन तेंदुलकर – 179 पारी
- यूनिस खान – 193 पारी
वैसे फैब 4 में आपका Fav कौन है? विराट कोहली, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ या फिर जो रूट?