अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने खिलाड़ियों की ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। एशेज श्रृंखला के तहत खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के कारण इसमें कई बदलाव देखे गए हैं। टेस्ट क्रिकेट की बल्लेबाजी रैंकिंग से जो रूट की बादशाहत खत्म हो चुकी है। उन्हें पीछे धकेल कर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन(883 रेटिंग अंक) पहले पायदान पर आ गए हैं। केन विलियमसन ने पहला पायदान तब हासिल किया है, जब वह IPL के दौरान चोटिल होकर लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर हो चुके हैं। केन विलियमसन के लिए यह छठा मौका है जब वह टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बने हैं। नंबर वन बल्लेबाज का ताज साल 2015 में पहली बार उनके सिर पर सजा था।
स्मिथ को हुआ जबरदस्त फायदा
इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को भी 4 पायदान का फायदा हुआ है। स्टीव स्मिथ(882 रेटिंग अंक ) अब दूसरे पायदान पर आ गए हैं। उन्हें लार्ड्स में शतक ठोकने का इनाम मिला है। स्टीव स्मिथ रेटिंग अंक के मामले में केन विलियमसन से महज 1 अंक पीछे हैं। ऐसे में उनके पास तीसरे टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन कर प्रथम पायदान पर आने का सुनहरा मौका है।
इसके अलावा मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड बिना किसी बदलाव के क्रमशः तीसरे और चौथे पायदान पर बने हुए हैं। जबकि जो रूट पांचवें पायदान पर हैं। इसके अलावा टीम इंडिया के एकमात्र बल्लेबाज ऋषभ पंत ICC की बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप-10 की सूची में शामिल है। वह 758 रेटिंग अंक के साथ 10वें पायदान पर है।
अश्विन और जड्डू का जलवा कायम
गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो आर अश्विन 860 रेटिंग अंक के साथ लगातार पहले पायदान पर बने हुए हैं। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैटकमिंस को 2 अंकों का फायदा हुआ है। वह 826 रेटिंग अंक के साथ गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरे पायदान पर आ गए हैं। इसके अलावा कैगिंसो रबाडा, जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिंसन टॉप -5 में शामिल है। वहीं ऑल राउंडर रैंकिंग की बात करें, तो 434 रेटिंग अंक के साथ रवींद्र जडेजा पहले तथा 352 रेटिंग अंक के साथ रविचंद्रन अश्विन ने दूसरे पायदान पर अपना जलवा कायम रखा है।