वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में कंगारूओं से 6 विकेट से हारकर भारतीय टीम का तीसरी बार वर्ल्ड कप ट्राफी जीतने का सपना टूटा गया। लगातार 10 मैच जीतने के बाद फाइनल मैच में आकर भारतीय टीम चूक गई। भारत के क्रिकेट फैंस के लिए यह बेहद दुखदाई पल था। क्योंकि भारतीय टीम से इस बार ढेर सारी उम्मीदें थी,जिसपर पानी फिर गया है,हालाकि वर्ल्ड कप के तुरंत बाद खेले जा रहे पांच मैचों के टी-20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने कंगारूओं को 2 विकेट से हराकर जख्मों को कम करने का प्रयास किया है। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और मौजूदा कमेंटेटर मोहम्मद कैफ भी भारत की इस हार से आहत हैं और वह हारने के बावजूद भारतीय टीम को सबसे बेहतर टीम बताने में लगे हैं।
हाल ही में मो.कैफ का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,जिसमें वह हार के बावजूद भारत की सराहना कर रहे थे,जो इंग्लैड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को रास नही आया है,और उन्होंने कैफ को ट्रोल कर दिया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मोहम्मद कैफ ने एक पोस्ट करते हुए लिखा कि, “फाइनल ऑस्ट्रेलिया का दिन रहा, वह जीत गए… ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड चैंपियन है। लेकिन भारतीय टीम ने लगातार 10 मैच जीते, टीम इंडिया को 11वें मैच में हार मिली। भारतीय टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने वर्ल्ड कप में शानदार खेल का नजारा पेश किया। भारत टूर्नामेंट की बेस्ट टीम रही। रिलेक्स ऑस्ट्रेलिया…”
Usually the tournaments best team lift the trophy at the end of the event .. 😜 https://t.co/1FhJY0g44k
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) November 23, 2023
उनके इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए इंग्लैड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने लिखा कि, “सामान्यतः टूर्नामेंट की बेस्ट टीम टूर्नामेंट के आखिर में ट्रॉफी जीतती है,इस दौरान उन्होंने एक हंसने वाली इमोजी शेयर करते हुए मो.कैफ का मजाक भी बना दिया।“
एक्स पर हुए इन दोनों पूर्व क्रिकेटरों के वार्तालाप पर क्रिकेट फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहें हैं। फिलहाल आपकों बता दें कि, फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम फिल्डिंग,बैटिंग और बॉलिंग समेत प्रत्येक पहुल पर भारी रही थी। वह एक चैंपियन की तरह खेले थे। ऐसे में यह कहना कि,भारत सबसे बेहतर था,कम से कम फाइनल मैच के दिन के लिए यह सही नही है।