Homeफीचर्डआकाश मधवाल के दीवाने हुए कैफ और पठान, 'बोले-ऐसी गेंदबाजी करता है...

संबंधित खबरें

आकाश मधवाल के दीवाने हुए कैफ और पठान, ‘बोले-ऐसी गेंदबाजी करता है जैसे…’

बुधवार शाम चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए IPL 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 81 रनों के बड़े अंतर से हराकर दूसरे क्वालीफायर में जगह बना ली है। क्वालीफायर-2 मुकाबले में शुक्रवार को MI और GT आमने-सामने होंगे। इस मैच में मुंबई इंडियंस के लिए युवा गेंदबाज आकाश मधवाल ने 3.3 ओवर के स्पैल में महज 5 रन खर्च करते हुए 5 विकेट चटकाकर अपनी टीम को एक बड़ी जीत दिला दी। आकाश मधवाल का शानदार परफारमेंस देखकर हर कोई उनका मुरीद हो गया। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर और मौजूदा कमेंटेटर इरफान पठान ने भी आकाश मधवाल के गेंदबाजी की जमकर तारीफ की है।

मैच के बाद स्टार स्पोर्ट से बातचीत में इरफान पठान ने आकाश मधवाल की प्रशंसा करते हुए मुंबई इंडियंस को क्वालीफायर-2 में पहुंचाने का सारा क्रेडिट दिया। इरफान पठान ने कहा कि, “हमने आज तक किसी भी हाई प्रेशर मैच में किसी भी अनकैप्ड खिलाड़ी की तरफ से इस तरह का प्रदर्शन नहीं देखा है। आकाश मधवाल ने पिछले दोनों मुकाबलों में अपनी टीम के लिए 9 विकेट चटकाए। इसलिए मुंबई इंडियंस को क्वालीफायर तक पहुंचाने में सारा क्रेडिट उनको ही जाता है।”

इरफान पठान के अलावा मोहम्मद कैफ ने भी मधवाल की प्रशंसा की और कहा कि, “आकाश मधवाल ने इस मुकाबले में कई खतरनाक लेंथ गेंद डाली। उनकी बॉलिंग स्टाइल मोहम्मद शमी से काफी मिलता-जुलता है। यह खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के लिए भले ही देर से आया लेकिन छा गया। उनकी गेंदबाजी देखकर लगता है कि वह काफी अनुभवी गेंदबाज है।”

बताते चलें कि आकाश मधवाल ने IPL के इस सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया है। वह IPL में बेस्ट इकोनामी के साथ 5 विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा आकाश मधवाल प्लेऑफ में 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने हैं। उन्होंने बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी IPL के किसी एक मैच के दौरान सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय