भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सलीम दुर्रानी का निधन हो गया है। सलीम दुर्रानी 88 वर्ष के थे और वह कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रहे थे। उन्होंने जामनगर में सभी क्रिकेट प्रेमियों को अलविदा कहकर अंतिम सांस ली। सलीम दुर्रानी 1960 के दशक में भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेला करते थे। उन्हें अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया था। अर्जुन अवार्ड पाने वाले वह पहले भारतीय क्रिकेटर थे। सलीम दुर्रानी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खेद जताया है।
खास अंदाज के लिए फेमस थे दुर्रानी
काबुल में जन्मे सलीम दुर्रानी अपने खास अंदाज, शख्सियत और दर्शकों के डिमांड पर छक्का लगाने के हुनर के कारण अपने समय में काफी प्रसिद्ध थे। कहा जाता है कि,सलीम दुर्रानी 1960 से 1970 के दशक में भारतीय क्रिकेट टीम का एक मजबूत हिस्सा हुआ करते थे। उस दौरान जब ईडन-गार्डन पर करीब 90 हजार से अधिक दर्शक जोर-जोर से सिक्सर-सिक्सर की गूंज लगाते थे। तो वह उन्हें कभी भी निराश न करते हुए अगली ही गेंद को लांग आन और डीप मिडविकेट सीमा रेखा के बाहर भेज दिया करते थे।
उस समय भारतीय टीम के लिए टेस्ट मैच खेलने पर महज 300 रुपए मिलते थे। उसके बावजूद दुर्रानी दर्शकों के मनोरंजन और खेल के प्रति अपने अगाध प्रेम के चलते कभी क्रिकेट से दूर नहीं गए। 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए एक टेस्ट सीरीज में सुनील गावस्कर ने 774 रन बनाकर भारतीय टीम को पहली बार कैरेबियाई सरजमीं पर टेस्ट श्रृंखला में जीत दिलाई।उस सीरीज के पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट में दुर्रानी ने अपने एक ही स्पैल में क्लाइव लॉयड और गैरी सोबर्स को आउट कर भारत की राह आसान बना दी थी।
जिसके बाद उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में जगह नहीं मिली। इसके अलावा आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी उन्हें नहीं चुना गया। BCCI में मुंबई गुट के इस करतूत के बाद प्रशंसक इस कदर नाराज हो गए थे कि उन्होंने लोगों को पोस्टर दिखा दिए थे ‘नो सलीम, नो टेस्ट’। मतलब सलीम दुर्रानी के बगैर टेस्ट मैच नहीं होगा।
दुर्रानी का क्रिकेट करियर
11 दिसंबर 1934 को अफगानिस्तान के काबुल में जन्मे भारत के लिए क्रिकेट खेलने वाले दुर्रानी न सिर्फ एक धाकड़ बल्लेबाज थे बल्कि एक बेहतरीन स्पिनर भी थे। उन्होंने भारत के लिए अपना पहला टेस्ट मैच 1 जनवरी 1960 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला था। जिसके बाद उन्होंने करीब 13 साल तक क्रिकेट खेला। दुर्रानी ने 29 टेस्ट मैचों के 50 इनिंग्स में भारत के लिए 1202 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम के लिए 75 विकेट भी चटकाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 104 रनों का रहा।