HomeIPL2023कगिसो रबाडा ने जड़ा IPL इतिहास का सबसे तेज शतक, लसिथ मलिंगा...

संबंधित खबरें

कगिसो रबाडा ने जड़ा IPL इतिहास का सबसे तेज शतक, लसिथ मलिंगा के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर

मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए IPL 2023 के 18वें मैच में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स पर 6 विकेट से जीत दर्ज की है। इस मुकाबले में भले ही शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स को जीत न मिली हो, परन्तु उसके तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।कगिसो रबाडा इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे तेज 100 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। वह इस सीजन अपना पहला ही मुकाबला खेल रहे थे। इसमें उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पैल के दौरान 36 रन देकर एक विकेट चटकाया। इस मैच में उन्होंने गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को उनके 30 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

मलिंगा को पीछे छोड़ा

कंगिसो रबाडा ने 64, IPL मैचों में 100 विकेट चटकाने का कारनामा किया है। इससे पहले सबसे तेज 100 विकेट हासिल करने का काम श्रीलंका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने किया था। लसिथ मलिंगा ने अपने 70वें IPL मैच में 100 विकेट लेने का कीर्तिमान बनाया था। भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार इंडियन प्रीमियर लीग में भारत की तरफ से सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। भुवनेश्वर कुमार सबसे तेज 100 विकेट लेने के मामले में ओवरआल तीसरे स्थान पर हैं।

बताते चलें कि गुरुवार रात खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिए जाने पर पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 153 रन बनाए थे। जिसे 19.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाकर गुजरात टाइटंस ने आसानी से हासिल कर लिया। इस जीत के साथ गत चैंपियन गुजरात टाइटंस अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। जबकि पंजाब किंग्स खिसककर छठवें स्थान पर काबिज हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय