IPL की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद की सह मालकिन काव्या मारन अपनी खूबसूरती और क्रिकेट प्रेम को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं।जहां वह IPL मैचों के दौरान स्टैंड में बैठकर अपनी टीम का उत्साहवर्धन करती नजर आती हैं। वहीं 30 वर्षीय काव्या इन दिनों दक्षिण अफ्रीका में है और वह सनराइजर्स ईस्टर्न केप का समर्थन कर रही हैं। गौरतलब है कि सनराइजर्स ईस्टर्न केप IPL की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद की एक सिस्टर फ्रेंचाइजी है।जो SA 20 लीग के प्रथम संस्करण में हिस्सा ले रही है। इसी बीच सन नेटवर्क की मालिकन कलानिधी मारन की बेटी काव्या मारन को एक क्रिकेट प्रशंसक ने शादी का प्रस्ताव दिया है।
मैच के दौरान किया प्रपोज
SA 20 लीग में गुरुवार को सनराइजर्स की टीम ईस्टर्न केप, पार्ल रॉयल्स से मैच खेल रही थी।उसी दौरान पार्ल रॉयल्स की पारी के 8 वें ओवर में कैमरा एक दक्षिण अफ़्रीकी प्रशंसक पर गया। जिसने अपने हाथ में एक प्लेकार्ड ले रखा था।उस प्ले कार्ड पर लिखा था कि, “KAVYA MARAN WILL YOU MARRY ME? (काव्या मारन क्या आप मुझसे शादी करेंगी?) इस वाक्यांश के आगे प्रशंसक ने अपने प्यार का इजहार करते हुए दिल का इमोजी भी बनाया था। कैमरामैन का ध्यान जाने से इस घटना की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
ऑक्शन में भी रहीं आकर्षण का केंद्र
सनराइजर्स हैदराबाद की सह मालकिन काव्या मारन पिछले वर्ष 23 दिसंबर को संपन्न हुए मिनी ऑक्शन में भी नजर आई थी। नीलामी के अलावा वह सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े हर कार्यक्रम में नियमित रूप से शामिल होती हैं। पिछले कुछ वर्षों से मैदान के अंदर उनका रिएक्शन लोगों को काफी आकर्षित करता है। यहां तक की मिनी ऑक्शन में बोली लगाते वक्त भी वह अपनी मुस्कुराहट और हंसमुख अंदाज की वजह से मुख्य आकर्षण का केंद्र रही थी।